रॉयल एनफील्ड का सूपड़ासाफ करने आ गई है जबर्दस्त लुक और प्रीमियम फीचर्स वाली बाइक

Keeway SR250 Bike Launch, New Bike Launch: जैसा की आप जानते ही है भारत की बेहतरीन दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड, भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में दमदार लुक वाली स्पोर्ट्स बाइक में अपनी ही एक अलग बादशाहत कायम की हुई है। भारत में इस समय नियो-क्लासिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है। ऐसे में हंगरी की दोपहिया कंपनी कीवे ने बुधवार को ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी बाइक Keeway SR250 को लॉन्च किया है।

यह भी पढ़े :-मात्र 11 हजार में बुक करें Hyundai की जबरजस्त सेफ्टी फीचर और बढ़िया माइलेज वाली नई Grand i10 Nios  

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 vs कीवे SR250

Advertisement

जो लॉन्च के साथ ही पूरे ऑटो एक्सपो में छा गई। रॉयल एनफील्ड बाइक्स का 350 सीसी सेगमेंट में दबदबा कायम है। इस (350 सीसी) सेगमेंट में सबसे ज्यादा रॉयल एनफील्ड कंपनी की बाइक ही बिकती हैं। ऑटो एक्सपो में कीवे ने जो बाइक लॉन्च की है, उस बाइक की कीमत 1.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में है। इसका सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक से रहेगा। जो की पुरे भारतीय बाजार में अपना सिक्का चलाती है।  

यह भी पढ़े :-Electric Bike: डैशिंग लुक और दमदार पावर रेंज के साथ कम बजट में घर लाए ये शानदार इलेक्ट्रिक बाइक

Keeway SR250 Bike: रॉयल एनफील्ड का सूपड़ासाफ करने आ गई है जबर्दस्त लुक और प्रीमियम फीचर्स वाली बाइक

Advertisement

किवे की नई बाइक का लुक

अगर इस नई बाइक के लुक की बात करें तो कीवे SR250 कंपनी की SR125 मोटरसाइकिल के समान एक क्लासिक रेट्रो-थीम वाले अवतार में लॉन्च की गई है। कंपनी की SR250 बाइक भारत में पहले से ही उपलब्ध है। जो की लोगों द्वारा खूब पसंद की जाती है। 125 सीसी बाइक की तरह SR250 को मल्टी-स्पोक व्हील्स, ब्लॉक पैटर्न टायर्स, फ्रंट फोर्क गेटर्स, एक सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिब्ड पैटर्न सीट जैसे डिजाइन एलिमेंट के साथ एक ओल्ड स्कूल स्क्रैम्बलर-टाइप स्टांस मिलता है। ये सभी इसे दमदार लुक देने में मदद करते है।

Keeway SR250 Bike: रॉयल एनफील्ड का सूपड़ासाफ करने आ गई है जबर्दस्त लुक और प्रीमियम फीचर्स वाली बाइक

Advertisement

नई किवे बाइक के फीचर्स और इंजन

इस मोटरसाइकिल की फीचर्स लिस्ट में एक राउंड सिंगल-पॉड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एक एलईडी लाइटिंग पैकेज शामिल है। अगर इसके दमदार इंजन की बात करें तो कीवे SR250 में पावर के लिए एक 250 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन है। ये इंजन आपको बेहतरीन सर्विस देता है। यह सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन 7500rpm पर 16.08HP की पीक पावर देने के साथ-साथ 6500rpm पर 16 Nm का टॉर्कजनरेट करने की क्षमता रखता है।

अप्रैल 2023 तक मार्केट में दश्तक देगी (Keeway SR250)

Advertisement

यह लो और मिड-रेंज दोनों में अच्छा टॉर्क ऑफर करता है। तीन रंगों- ग्लॉसी व्हाइट, ग्लॉसी रेड और ग्लॉसी ब्लैक में खरीदने के लिए उपलब्ध है। ये सभी रंग में यह आपको एक शाही अंदाज देती है। लेटेस्ट SR250 मॉडल भारत में ऑटो कंपनी के मौजूदा लाइनअप में शामिल हो गया है, जिसमें वर्तमान में सात उत्पाद हैं जो पहले से ही बिक्री पर हैं। हमे मिली जानकारी के अनुसार कंपनी अप्रैल 2023 तक टेस्ट राइड के साथ-साथ डिलीवरी भी शुरू करने का प्लान बना रही है।