Kia की यह Electric SUV लॉन्च के लिए तैयार, इसकी दमदार बैटरी पावर देख टाटा और मारुति के छूटे पसीने

Kia की यह Electric SUV लॉन्च के लिए तैयार, इसकी दमदार बैटरी पावर देख टाटा और मारुति के छूटे पसीने

Kia Electric SUV: दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कम्पनी किआ भारतीय बाजारों में अपनी दमदार गाड़ियों के लिए जानी जाती है। ये अपनी गाड़ियों में हमेशा बेहतरीन लुक और बढ़िया फीचर्स लेकर आते है। और इस बार भी किआ ने अपनी यह परम्परा जारी रखी है। Kia India ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक SUV का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीजर जारी किया है। इसे 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है। किआ EV 9 कॉन्सेप्ट एक इलेक्ट्रिक SUV है। आइए इस जानते है इसके बेहतरीन फीचर्स…..

यह भी पढ़े :- Maruti Alto 800 पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट ऑफर, सिर्फ 54 हजार में इस शानदार गाड़ी को अपना बनाए

Kia 7-Seater Electric SUV

Advertisement

इस इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट को पहली बार नवंबर 2021 में LA मोटर शो में शोकेस किया गया था। यह एक फुल साइज एसयूवी होगी। जिसकी लंबाई 5 मीटर के करीब है। कॉन्सेप्ट ईवी की लंबाई 4,929mm, चौड़ाई 2,055mm और ऊंचाई 1,790mm है और इसका व्हीलबेस 3,099mm है। ईवी किआ के डिजिटल ‘टाइगर फेस’ फ्रंट ग्रिल के साथ आता है। जिससे फ्रंट में नया एयर वेंट डिजाइन मिल सकता है। किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट को ब्रांड के ऑपोजिट्स यूनाइटेड डिजाइन फिलॉसफी पर डिजाइन किया गया है। यह रेंज रोवर से मामूली रूप से छोटा है। 

यह भी पढ़े :- Bajaj की मात्र 72 हजार वाली इस बाइक ने लॉन्च होते ही Hero और TVS के उड़ाए होश, जानें दमदार फीचर्स

Kia की यह Electric SUV लॉन्च के लिए तैयार, इसके दमदार बैटरी पावर देख टाटा और मारुती के छूटे पसीने

Advertisement

किआ ईवी 9 इलेक्ट्रिक एसयूवी की बैटरी पावर

आपको बता दें किआ के अपकमिंग EV9 मॉडल को ज्यादा पावर वाला बैटरी पैक दिया गया है। हुंडई की तरह ही किआ में भी 77.4kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है।Kia EV9 कॉन्सेप्ट को संभवतः 77.4kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा, जो कि EV6 के साथ उपलब्ध दो बैटरी पैक में से बड़ा है। कंपनी दावा करती है कि यह ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज में इसमें 500 किमी से अधिक की रेंज की उम्मीद है। इसके E-GMP प्लेटफॉर्म में 800V का इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर है जो 350kW तककी दर से फास्ट चार्जिंग को सक्षम बनाता है। इसमें बैटरी को 10-80% तक चार्ज करने में लगभग 20 मिनट का समय लगेगा।

Kia की यह Electric SUV लॉन्च के लिए तैयार, इसके दमदार बैटरी पावर देख टाटा और मारुती के छूटे पसीने

Advertisement

Kia की यह Electric SUV लॉन्च के लिए तैयार, इसकी दमदार बैटरी पावर देख टाटा और मारुति के छूटे पसीने 3अगर इसके डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट में नया एयर वेंट डिजाइन मिल सकता है। हुड वेंट डक्ट एरिया का इस्तेमाल सौर पैनल के रूप में किया जा सकता है। इसकी डिजाइन पर मेकर्स ने बहुत मेहनत की है जिसका असर आपको इसके लुक को देख कर पता लग ही जाएगा। इसमें रिट्रेक्टेबल रूफ रेल्स मिल सकती हैं, जिन्हें इस्तेमाल नहीं करने के दौरान कॉन्सेप्ट ईवी9 की छत में अंदर की ओर बंद हो जा सकता है और जरूरत पड़ने पर रूफ रेल्स को एक बटन के जरिए वापस उठाया जा सकता है। यह गाड़ी आपको एक बेहतरीन एक्सपीरियंस देगी।

Kia की यह Electric SUV लॉन्च के लिए तैयार, इसके दमदार बैटरी पावर देख टाटा और मारुती के छूटे पसीने

Kia की यह Electric SUV लॉन्च के लिए तैयार, इसकी दमदार बैटरी पावर देख टाटा और मारुति के छूटे पसीने 4किआ इलेक्ट्रिक SUV के फीचर्स

Advertisement

एसयूवी पॉप-अप स्टीयरिंग पैड के साथ भी पेश की जा सकती है। Kia EV9 कॉन्सेप्ट में बड़ी पैनोरमिक रूफ और 27-इंच अल्ट्रा-वाइड डिस्प्ले हो सकती है, जिसमें मीडिया, क्लाइमेट कंट्रोल और कम्फर्ट फंक्शनैलिटी के कंट्रोल्स होंगे। जो आपके ड्राइविंग को और भी सुगम बना देंगे। इसमें विंग मिरर की जगह कैमरा मॉनिटरिंग सिस्टम दिया जा सकता है. EV9 कॉन्सेप्ट में 22-इंच के व्हील्स हो सकती है। इसमें EV6 वाला बड़ा लिथियम-आयन पॉलीमर बैटरी पैक हो सकता है। Kia EV9 कॉन्सेप्ट मॉड्यूलर E-GMP इलेक्ट्रिक कार आर्किटेक्चर पर बेस्ड है, जो किआ EV6, Hyundai Ioniq 5 और Ioniq 6 में भी है।

Reply