Kia EV9 7-Seater Electric SUV: Kia ने लांच की दुनिया की पहली 7 सीटर इलेक्ट्रिक SUV, शानदार फीचर्स के साथ सिंगल चार्ज पर देगी 483KM की रेंज। Korean automaker Kia ने अपनी कॉन्सेप्ट EV9 का टीजर जारी किया है, इसे 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है. Kia EV9 एक 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV है, जिसका प्रोडक्शन वर्जन 2023 या 2024 में लॉन्च किया जा सकता है.
ये भी पढ़े- तहलका मचाने आ रही है Tata की न्यू Blackbird, Modern लुक और लक्ज़री फीचर्स के आगे अब Creta की खैर नहीं, देखे कीमत और…
ऑटो एक्सपो में पेश करेगी इस कार को (Will present this car at Auto Expo)
Kia 7-Seater Electric SUV: कोरियाई ऑटोमेकर किआ ने अपनी कॉन्सेप्ट EV9 का टीजर जारी किया है, इसे 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है. Kia EV9 एक 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV है, जिसका प्रोडक्शन वर्जन 2023 या 2024 में लॉन्च किया जा सकता है. इस इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट को पहली बार नवंबर 2021 में LA मोटर शो में शोकेस किया गया था.
जानिए Kia 7-Seater Electric SUV के डाइमेंशन्स के बारे में (Know about the dimensions of the Kia 7-Seater Electric SUV)
यह एक फुल साइज एसयूवी होगी, जिसकी लंबाई 5 मीटर के करीब होगी. इसके कॉन्सेप्ट वर्जन की लंबाई 4,929mm, चौड़ाई 2,055mm और ऊंचाई 1,790mm है. इसका व्हीलबेस 3,099mm है
देखिये Kia 7-Seater Electric SUV का अट्रैक्टिव डिज़ाइन और लुक (See the attractive design and look of Kia 7-Seater Electric SUV)
किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट को ब्रांड के ऑपोजिट्स यूनाइटेड डिजाइन फिलॉसफी पर डिजाइन किया गया है. यह ईवी किआ की डिजिटल ‘टाइगर फेस’ फ्रंट ग्रिल के साथ आ सकती है, जिससे फ्रंट में नया एयर वेंट डिजाइन मिल सकता है. हुड वेंट डक्ट एरिया का इस्तेमाल सौर पैनल के रूप में किया जा सकता है. इसमें रिट्रेक्टेबल रूफ रेल्स मिल सकती हैं, जिन्हें इस्तेमाल नहीं करने के दौरान कॉन्सेप्ट ईवी9 की छत में अंदर की ओर बंद हो जा सकता है और जरूरत पड़ने पर रूफ रेल्स को एक बटन के जरिए वापस उठाया जा सकता है.
ये भी पढ़े- Mahindra की न्यू Scorpio-N है मार्केट की Big Daddy, इन 5 वजहों से कर रही है लाखो दिलों पर राज
Kia 7-Seater Electric SUV में मिलेंगे कई सारे नए स्मार्ट फीचर्स (Many new smart features will be available in Kia 7-Seater Electric SUV)
इसमें विंग मिरर की जगह कैमरा मॉनिटरिंग सिस्टम दिया जा सकता है. EV9 कॉन्सेप्ट में 22-इंच के व्हील्स हो सकती है. Kia EV9 कॉन्सेप्ट में बड़ी पैनोरमिक रूफ और 27-इंच अल्ट्रा-वाइड डिस्प्ले हो सकती है, जिसमें मीडिया, क्लाइमेट कंट्रोल और कम्फर्ट फंक्शनैलिटी के कंट्रोल्स होंगे. एसयूवी पॉप-अप स्टीयरिंग पैड के साथ भी पेश की जा सकती है. Kia EV9 कॉन्सेप्ट मॉड्यूलर E-GMP इलेक्ट्रिक कार आर्किटेक्चर पर बेस्ड है, जो किआ EV6, Hyundai Ioniq 5 और Ioniq 6 में भी है.
जानिए सिंगल चार्ज पर कितने किलोमीटर चलेगी ये इलेक्ट्रिक SUV (Know how many kilometers this electric SUV will run on a single charge)
इसमें EV6 वाला बड़ा लिथियम-आयन पॉलीमर बैटरी पैक हो सकता है, जो 77.4kWh का होगा. कंपनी दावा करती है कि यह ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार चार्ज करने पर 483 किमी या 300 मील तक की ड्राइविंग रेंज देती है.