मात्र 84 हजार में अपनी बनाए 2 लाख की KTM 200 Duke! जानें इतने सस्ते में स्पोर्ट बाइक कहा मिलेगी और क्या है ऑफर

KTM 200 Duke offer: स्पोर्ट्स बाइक में देश के युवाओं की पहली पसंद KTM 200 Duke है। आजकल के युवाओं को बेहतरीन लुक और हवा से ताज रफ़्तार में दौड़ती बाइक बहुत पसंद आती है। इसिलए KTM 200 Duke ने मार्केट में आते ही सभी को अपना दीवाना बना दिया है। और ऐसा बिलकुल नहीं है की समय के साथ इसका क्रेज जरा भी कम हुआ हो, हमे तो लगता है की यह कहना सही होगा की समय के साथ युवाओं में इसकी दीवानगी और भी बड़ी है। लेकिन इतना पसंद होने के बाद भी सभी लोग इस बाइक को नहीं खरीद पाते।

यह भी पढ़े :- दमदार माइलेज और फीचर्स के साथ मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रही है नई Tata Safari, देखिए इसके जोरदार फीचर्स

युवादिलों की धड़कन दमदार स्पोर्ट्स बाइक

Advertisement

टू-व्हीलर सेक्टर में स्पोर्ट्स बाइक की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें बजाज, हीरो, यामाहा सुजुकी जैसी कंपनियों की बाइक सबसे ज्यादा मौजूद हैं। लेकिन फिर भी हर युवा दिल की धड़कन दमदार स्पोर्ट्स बाइक KTM 200 है। इस स्पोर्टी बाइक की बाजार में कीमत 1 लाख 90000 हजार रुपए (एक्सशोरूम में) है, जो की ऑन रोड 2 लाख 15000 हजार में आ रही है। जिस कारण इस महंगाई के जमाने में एक मिडिल क्लास आदमी के लिए इसे खरीदना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन हो जाता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए है एक ऐसी डील जो KTM 200 Duke खरीदने के आपके सपने को साकार करेगा।

यह भी पढ़े :- बढ़िया मौका! Maruti Brezza की कीमत में घर लाएं Toyota Fortuner, शोरूम में इसकी कीमत 32लाख, तगड़े फीचर्स और माइलेज  

मात्र 84 हजार में अपनी बनाए 2 लाख की KTM 200 Duke! जानें इतने सस्ते में स्पोर्ट बाइक कहा मिलेगी और क्या है ऑफर 4मात्र 84 हजार में अपनी बनाए 2 लाख की KTM 200 Duke! जानें इतने सस्ते में स्पोर्ट बाइक कहा मिलेगी और क्या है ऑफर

Advertisement

KTM 200 Duke के फीचर्स

अगर बात करें KTM 200 के फीचर्स की तो केटीएम ड्यूक में कंपनी ने आपको 199.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है, जो कि 25.83 पीएस की पावर और 19.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके दमदार लुक से तो कोई भी अनभिज्ञ नहीं है। बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये केटीएम 200 ड्यूक 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। जैसा की आप जानते ही होंगे स्पोर्ट्स बाइक थोड़ा कम ही माइलेज देती है। फिर भी KTM 200 आपको बांकी स्पोर्ट्स बाइक से ज्यादा ही माइलेज दे रही है। कंपनी ने इसके ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल चैनल एबीएस सिस्टम लगाया गया है। साथ ही इसमें आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स भी दिए गए है।

मात्र 84 हजार में अपनी बनाए 2 लाख की KTM 200 Duke! जानें इतने सस्ते में स्पोर्ट बाइक कहा मिलेगी और क्या है ऑफर 5मात्र 84 हजार में अपनी बनाए 2 लाख की KTM 200 Duke! जानें इतने सस्ते में स्पोर्ट बाइक कहा मिलेगी और क्या है ऑफर

Advertisement

KTM 200 Duke के ऑफर्स

आपको बता दें मार्केट में कई ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट है जो सेकेंड हैंड कार खरीदने, बेचने और उनकी लिस्टिंग करने का काम करती हैं। हमने KTM 200 Duke पर मिलने वाली इन डील्स को अलग अलग ऑनलाइन वेबसाइट से लिया गया है। तो चलिए बिना देर करे स्टार्ट करते है आपको आज की बेस्ट डील्स के बारे में बताना। आज की बेस्ट डील में आपके लिए इस बाइक पर आज का ऑफर दिया जा रहा है सेकेंड हैंड बाइक खरीदने और बेचने वाली वेबसाइट BIKES24 ने जिसने इस बाइक को अपनी साइट पर लिस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है 84 हजार रुपये। सेलर ने KTM 200 Duke के 2015 के मोडल को बेचने के लिए लिस्ट किया है। जिसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली के DL-01 आरटीओ ऑफिस में दर्ज है। आपको बता दें ये बाइक आपको एक दम नई कंडीशन में दी जा रही है क्योंकिअब तक ये मात्र 47,507 किलोमीटर ही चली है। कम्पनी द्वारा इस बाइक पर आपको 1 साल की वारंटी दे रही है जिसके साथ सात दिन की मनी बैक गारंटी भी दी जाएगी। तो बताइये है न ये बढ़िया डील।

Advertisement