महज 20,000 रूपये की मामूली रकम देकर Hero की इस कातिलाना बाइक को बनाये अपना, जल्दी करे कही ऑफर हाथ से न निकल जाये

Hero Passion Pro Bike Offer: महज 20,000 रूपये की मामूली रकम देकर Hero की इस कातिलाना बाइक को बनाये अपना, जल्दी करे कही ऑफर हाथ से न निकल जाये, Hero की पैशन प्रो और पैशन प्लस बाइक ग्राहकों द्वारा खूब पसंद की जाती है। इसकी कीमत लगभग 87000 रुपये हैं लेकिन आप इसे 20 से 30 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़े- बजनदार लोगो की पहली पसंद Scorpio ने नये वैरिएंट में मारी धांसू एंट्री, कातिलाना लुक और एडवांस फीचर्स से Fortuner की बोलती करेगी बंद

मात्र 20,000 रुपये देकर हीरो की इस चकाचक बाइक को बनाये अपना

Advertisement

एक शानदार बाइक खरीदना हर किसी की चाहत होती है और बात अगर स्पोर्टी लुक वाले मॉडल की हो रही तो हर कोई ऐसी बाइक में राइड के मजे लेना चाहता है। हालांकि, कम बजट की वजह से बहुत-से लोगों के लिए ऐसी मोटरसाइकिलों को खरीद पाना मुश्किल है। पर क्या हो अगर हीरो पैशन प्रो (Hero Passion Pro) जैसी बाइक आपको महज 20,000 से 30,000 की रेंज में मिलने लगे।

यह भी पढ़े- Honda का न्यू ईयर धमाका ऑफर, मात्र 3,999 रुपये में घर ले जाये Honda Activa से लेकर धांसू फीचर्स से लेस Shine, साथ…

इस साइड पे आपको 20 से 30 हजार की रेंज में मिल जाएगी Hero Passion Pro बाइक

Advertisement

हीरो पैशन प्रो की लास्ट लिस्टिड प्राइस 87,138 रुपये है, लेकिन Droom.In साइट पर हीरो पैशन प्रो के कई ऐसे मॉडल हैं जो 20 से 30 हजार की रेंज में बिक्री के लिए उपलब्ध है। तो चलिए इनके बारे में डिटेल में जानते हैं।हीरो पैशन प्रो का 2013 मॉडल 29,050 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह 100cc मॉडल है जो 75,000km तक चलाई गई है। इसे गाजियाबाद से खरीदा जा सकता है और यह एक पेट्रोल मॉडल है।

जानिए Hero Passion Pro बाइक के बारे में

नई दिल्ली में यह मॉडल 28,065 रुपये में उपलब्ध है। इसे 2013 में रजिस्टर्ड किया गया है जो 49,319 Km तक चलाई गई है। इसके आलवा, यह एक पेट्रोल मैनुअल मॉडल है।हीरो का पैशन प्लस मॉडल इससे भी कम कीमत में बिक्री के लिए मौजूद है। इसका 2008 मॉडल गाजियाबाद में 15,000 रुपये में बिक्री के लिए ऑफर किया गया है। यह 65,300 Km तक चली है और एक पेट्रोल मैनुअल मॉडल है।बैंगलोर में Hero Passion Plus 100cc का 2006 मॉडल 25,000 रुपये के ऑफर में है । इस बाइक को 19,700 Km तक चलाया गया है और यह भी एक पेट्रोल मैनुअल मॉडल है।

Advertisement

नोट: (यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है। ग्रामीण मीडिया अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है।)