महंगे स्मार्टफोन का Infinix GT 10 Pro ने छिना चैन Awesome लुक और 200MP कैमरा से हसीनाओं के दिल को किया काबू

महंगे स्मार्टफोन का Infinix GT 10 Pro ने छिना चैन Awesome लुक और 200MP कैमरा से हसीनाओं के दिल को किया काबू

Infinix GT 10 Pro Smartphone: महंगे स्मार्टफोन का Infinix GT 10 Pro ने छिना चैन Awesome लुक और 200MP कैमरा से हसीनाओं के दिल को किया काबू। Infinix कंपनी ने कुछ दिन पहले अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए ‘ऑल-राउंड फास्टचार्ज’ तकनीक पेश की है। यह तकनीक 260W वायर्ड और 110W वायरलेस फास्ट चार्जिंग में सक्षम है। वहीं अब खबर आ रही है कि Infinix GT 10 Pro इस तकनीक से लैस होने वाला ब्रांड का पहला मोबाइल फोन बन जाएगा। इस मोबाइल फोन के कई अहम स्पेसिफिकेशन की जानकारी लीक हुई है, जिसमें 200MP कैमरा भी शामिल है।

यह भी पढ़े:- बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना Shweta Tiwari जवान बेटी के होते हुए 42 की उम्र में करने जा रही तीसरी शादी, हाल ही में हुआ…

Advertisement

Infinix GT 10 Pro में लौंग टाइम बैटरी बैकअप और फास्ट चार्जिंग सिस्टम

infinix gt 10 pro 1679046616

MSP वेबसाइट के जरिए Infinix GT 10 Pro की जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी जीटी 10 प्रो स्मार्टफोन के जरिए इंफिनिक्स द्वारा हाल ही में दिखाई गई 260W फास्ट चार्जिंग तकनीक को बाजार में उतारेगी। टिप्स्टर पारस गुगलानी द्वारा शेयर की गई जानकारी के आधार पर वेबसाइट ने बताया है कि इनफिनिक्स के इस फोन को साल की तीसरी तिमाही यानी जुलाई-अगस्त-सितंबर के दौरान लॉन्च किया जाएगा।

Infinix GT 10 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Infinix Smartphone1678953585546

Infinix GT 10 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सामने आई जानकारी के मुताबिक इस फोन की सबसे बड़ी यूएसपी 260W फास्ट चार्जिंग तकनीक होगी। इस तकनीक के जरिए 4,400mAh की बैटरी को सिर्फ 8 मिनट में 0 से 100 फीसदी तक फुल चार्ज किया जा सकता है। हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक Infinix GT 10 Pro स्मार्टफोन 5,000 एमएएच की बैटरी से लैस हो सकता है।

यह भी पढ़े:- महंगे I Phone की खिल्ली उड़ाने Samsung लाया रापचिक लुक वाला नया स्मार्टफोन, कैमरा क्वॉलिटी में है DSLR का भी बाप

Advertisement

Infinix GT 10 Pro में शानदार कैमरा और डिस्प्ले

gsmarena 002

Infinix GT 10 Pro में फोटोग्राफी के लिए 200 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है, जो रियर कैमरा सेटअप में शामिल होगा। रिपोर्ट के मुताबिक यह लेंस OIS फीचर से लैस होगा। इसी तरह इस अपकमिंग Infinix मोबाइल को 6.8 इंच की बड़ी डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन की स्क्रीन AMOLED पैनल पर बनेगी और 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। इसके पंच-होल स्टाइल होने की उम्मीद की जा सकती है।

Infinix GT 10 Pro प्रोसेसर और स्टोरेज

maxresdefault 22 1

लीक में Infinix GT 10 Pro में प्रोसेसिंग के लिए MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट दिए जाने की बात सामने आई है। आपको बता दें कि यह 5G चिपसेट 4 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बना है जो काफी तेज है। GT 10 Pro स्मार्टफोन को 12जीबी रैम मैमोरी के साथ बाजार में उतारा जा सकता है, जिसके साथ 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। अभी तक कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसलिए अभी जो स्पेसिफिकेशंस डीटेल्स सामने आए हैं, उन्हें फिलहाल महज लीक माना जा रहा है।

Advertisement