Mahindra का काल बनके आया Grand Vitara का 7 सीटर वैरिएंट, Luxury फीचर्स के साथ टॉप क्लास इंजन, अब कम कीमत में होगी मौज

Mahindra का काल बनके आया Grand Vitara का 7 सीटर वैरिएंट, Luxury फीचर्स के साथ टॉप क्लास इंजन, अब कम कीमत में होगी मौज

Mahindra का काल बनके आया Grand Vitara का 7 सीटर वैरिएंट, Luxury फीचर्स के साथ टॉप क्लास इंजन, अब कम कीमत में होगी मौज मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने पिछले साल न्यू जेन ब्रेजा कॉम्पैक्ट एसयूवी (Brezza Compact SUV) और ग्रैंड विटारा मिडसाइज एसयूवी (Grand Vitara Suv) पेश की. ये दोनों ही कारें ब्रांड के एसयूवी बाजार में बढ़ाने में मार्केट शेयर महत्वपूर्ण रही हैं.

यह भी पढ़े- Scorpio के न्यू लुक ने Fortuner को लिया आड़े हाथ, शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ जारी रखेगी पुराना भौकाल

Grand Vitara 7 Seater वेरियंट पर कंपनी कर रही काम

Advertisement

2023 में फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट कूप एसयूवी और पांच दरवाजों वाली जिम्नी लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी के आगमन के साथ रेंज का और विस्तार किया जाएगा. देश में सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी अब ग्रैंड विटारा के 7 सीटर वेरियंट पर काम कर रही है.

यह भी पढ़े- Maruti Alto के Luxury लुक ने उड़ायी TATA नींद, बेहतरीन फीचर्स के साथ दमदार इंजन, कम कीमत में शानदार माइलेज

Grand Vitara का लुक और डिज़ाइन

Advertisement

ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर को कर्नाटक के बिदाड़ी में टोयोटा की प्रोडक्शन फैसिलिटी से बाहर कर दिया गया है, इस 7 सीटर की मैन्युफैक्चरिंग खरखौदा में मारुति सुजुकी के नए कारखाने में निर्मित किया जाएगा. यह प्लांट 2025 तक चालू हो जाएगा और तीन-पंक्ति ग्रैंड विटारा 1.2 लाख यूनिट्स हर साल बनाने में सक्षम होगा.

Grand Vitara का दमदार इंजन

भारत से ग्लोबल मार्केट्स में एक्सपोर्ट किया जाएगा. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के साथ बहुत समानता है क्योंकि दोनों ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म शेयर करते हैं और वे 1.5-लीटर चार-सिलेंडर K15C माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल या 1.5-लीटर TNGA एटकिन्सन साइकिल मजबूत हाइब्रिड से पावर्ड हैं.

Advertisement

Grand Vitara 7 Seater इन महंगी एसयूवी को देंगी टक्कर

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का आंतरिक रूप से कोडनेम Y17 है. यह मॉडल वाले कुछ साल में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा. यह Tata Safari, Hyundai Alcazar, MG Hector Plus, Mahindra XUV700 को काटे की टक्कर देंगी।

Advertisement