Mahindra ने लांच किया Thar का सस्ता वर्जन, 2WD सिस्टम के साथ मिलेंगे अमेजिंग फीचर्स, दम वही बस कीमत नयी

Mahindra ने लांच किया Thar का सस्ता वर्जन, 2WD सिस्टम के साथ मिलेंगे अमेजिंग फीचर्स, दम वही बस कीमत नयी, Mahindra Thar के इस नए सस्ते वेरिएंट में कंपनी टू-व्हील ड्राइव सिस्टम (2WD) और 1.5 लीटर के छोटे इंजन का इस्तेमाल करेगी, जिससे इसकी कीमत को कम से कम रखने में मदद मिलेगी. मौजूदा मॉडल की कीमत 13.59 लाख रुपये से लेकर 16.29 लाख रुपये के बीच है.

यह भी पढ़े- 90 के दशक की फर्राटेदार बाइक RX 100 जल्द होगी रीलॉन्च, नए अपग्रेटेट फीचर्स के साथ मिलेगा शक्तिशाली इंजन, स्पीड ऐसी की घोड़ा भी…

Mahindra बड़े बदलाव के साथ लांच करेगी Thar का न्यू वर्जन

Advertisement

महिंद्रा थार का जिक्र आते ही हर किसी के जेहन में एक दमदार ऑफरोडर की छवि आ जाती है. पावरफुल इंजन, जबरदस्त स्टांस और ख़ास स्टायलिंग के चलते ये एसयूवी युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. तमाम फीचर्स और खूबियों के बावजूद ये एसयूवी अपने उंची कीमत के और कम सीटिंग कैपिसिटी के चलते कई खरीदारों की बकेट लिस्ट से अभी भी दूर है, लेकिन जल्द ही इसका एक सस्ता वर्जन भी बाजार में आने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो महिंद्रा जल्द ही बाजार में एक किफायती Mahindra Thar को लॉन्च करेगी और ये नया वर्जन एक बड़े बदलाव के साथ पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़े- Mahindra Bolero के नये दबंगई लुक ने मार्केट में मचायी खलबली, 5 Star सेफ्टी के साथ मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स, कीमत जान कर यकीन करना…

Thar के इंजन में भी होंगे कई बड़े बदलाव

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिंद्रा थार को जल्द ही एक नए पावरट्रेन के रूप में पेश किया जाएगा. इस एसयूवी को अब कंपनी नए 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश करने की तैयारी में है, जो कि मौजूदा 2.2 लीटर (डीजल) और 2.0 लीटर (पेट्रोल) के साथ ही बेचा जाएगा. इस नए इंजन को शामिल किए जाने के साथ ही ये SUV नए टैक्स ब्रेकेट में भी आसानी से फिट हो पाएगी, क्योंकि ये पहले से ही अंडर फोर मीटर सेग्मेंट में आती है. इस एसयूवी की लंबाई महज 3,985 mm है.

Mahindra Thar इस नए वैरिएंट में 1.5 लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल करेगी

जैसा कि हमने आपको बताया कि, इस एंट्री लेवल वेरिएंट में कंपनी 1.5 लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है, जो कि 117hp की पावर जेनरेट करता है. इसी इंजन का इस्तेमाल कंपनी ने Marazzo में भी किया था. ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है और संभव है कि इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को शामिल न किया जाए. जो कि इस वेरिएंट की कीमत को कम से कम रखने में पूरी मदद करेगा.

Advertisement

Mahindra Thar के ड्राइविंग सिस्टम में भी होंगे बड़े बदलाव

महिंद्रा के इस सस्ते वेरिएंट में एक और बड़ा बदलाव इसके ड्राइविंग सिस्टम के तौर पर भी देखने को मिलेगा. बताया जा रहा है कि, ये टू-व्हील ड्राइव (2WD) सिस्टम के साथ आएगी. मौजूदा डीजल मॉडल फोर व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम के साथ आता है. इससे एसयूवी की कीमत कम होने की पूरी संभावना है. इंटरनेट पर इस एंट्री लेवल महिंद्रा थार के इंटीरियर की तस्वीर भी लीक हुई है, जिसमें देखा जा सकता है कि इसमें गियर लिवर को सेंट्रल कंसोल से रिप्लेस किया गया है.

डीजल इंजन के आलावा 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट को भी टू-व्हील ड्राइव (2WD) सिस्टम के साथ पेश करेगी

Advertisement

डीजल इंजन के अलावा कंपनी मौजूदा 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट को भी टू-व्हील ड्राइव (2WD) सिस्टम के साथ पेश करेगी. इसमें भी 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को ही शामिल किया जाएगा.

जानिए Mahindra Thar का नया वैरिएंट कब लांच होगा और क्या होगी इसकी कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी नई किफायती महिंद्रा थार को अगले साल जनवरी महीने में पेश कर सकती है. हालांकि लॉन्च से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है, लेकिन जानकारों का मानना है कि नई थार, मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी कम होगी. मौजूदा मॉडल की कीमत 13.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. टू-व्हील ड्राइव और छोटे इंजन का इस्तेमाल किए जाने के कारण कंपनी को एक्साइज का भी फायदा मिलेगा और संभव है कि इसे 10 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया जाए.

Advertisement