Mahindra ने XUV 400 से उठाया पर्दा, Tata Nexon EV से होगा तगड़ा मुकाबला, माइनस डिग्री टेम्परेचर में सिंगल चार्ज पर 456KM दौड़ेगी ये कार

Mahindra XUV400 EV: Mahindra ने XUV 400 से उठाया पर्दा, Tata Nexon EV से होगा तगड़ा मुकाबला, माइनस डिग्री टेम्परेचर में सिंगल चार्ज पर 456KM दौड़ेगी ये कार। महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ने रिकॉर्ड बनाया है। लॉन्च से पहले कंपनी इसे हर तरह के मौसम में टेस्ट कर रही है। इसी दौरान एसयूवी को जीरो से कम तापमान पर चलाया गया। इसपर कंपनी ने क्या कहा। आइए जानते हैं।

ये भी पढ़े- लांच से पहले लीक हुआ Maruti XL7 का Premium लुक, न्यू ऑटोमैटिक फीचर्स के साथ शानदार माइलेज, Innova को देगी तगड़ी टक्कर

जानिए Mahindra XUV400 के बारे में

Advertisement

कई जानकार मानते हैं कि काफी ज्यादा ठंड के मौसम में इलेक्ट्रिक कारों की बैटरी पर असर होता है। इससे ईवी की बैटरी की रेंज कम भी हो जाती है। लेकिन महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी ने शून्य से कम तापमान पर नया रिकॉर्ड बनाया है। हम इस खबर में महिंद्रा एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक की जानकारी साझा कर रहे हैं।

Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक कार ने बनाया असंभव वाला रिकॉर्ड

सोशल मीडिया पर कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि एक्सयूवी 400 ने बेहद कम तापमान में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड बनाया है। अपनी पोस्ट में कंपनी ने कहा कि वो कहते हैं कि ठंडे पहाड़ों में इलेक्ट्रिक वाहनों का सर्वाइव करना मुश्किल होता है। लेकिन महिंद्रा में हम असंभव को संभव करना पसंद करते हैं। ऑल-इलेक्ट्रिक एक्सयूवी400 ने एक ही दिन में शून्य से कम तापमान में ईवी द्वारा तय की गई अधिकतम दूरी का रिकॉर्ड बनाया है।

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे ज्यादा ठंडी जगह पर 24 घंटे में 751 किलोमीटर की दूरी तय की वो बिना किसी परेशानी के

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसयूवी को हिमाचल प्रदेश के किलांग, लाहौल स्पीति जैसी बेहद ठंडी जगहों पर चलाया गया। इस दौरान एसयूवी ने 24 घंटों में करीब 751 किलोमीटर की दूरी बिना किसी परेशानी के तय की। इस दौरान एसयूवी बर्फीली सड़कों पर भी आसानी से चली।

जानिए Mahindra XUV400 में मिलने वाले शानदार फीचर्स के बारे में

Advertisement

एसयूवी के टॉप-स्पेक ट्रिम में ब्रांड के एड्रेनो एक्स सॉफ्टवेयर के साथ सात इंच टचस्क्रीन, ओवर-द-एयर अपडेट के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। सुरक्षा के लिहाज से, इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कुछ सुरक्षा तकनीक के रूप में 6 एयरबैग, ऑल-राउंड डिस्क ब्रेक और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज मिलेंगे। ट्रिम के मुताबिक फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी एसयूवी की लॉन्चिंग के आसपास आने की संभावना है।

ये भी पढ़े- तगड़े सेफ्टी फीचर्स के लांच होगी Tata Safari Facelift, कतई शानदार फीचर्स के साथ लक्ज़री लुक, सभी SUV का है बाप

जानिए Mahindra XUV400 की बैटरी पावर और हाई स्पीड के बारे में

Advertisement

एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी में PSM इलेक्ट्रिक मोटर 147 हॉर्स पावर और 310 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है। एक्सयूवी400 की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसे सिर्फ 8.3 सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई जा सकती है। इसमें तीन ड्राइविंग मोड मिलते हैं। एसयूवी की बैटरी की बात करें तो इसमें दी गई बैटरी की क्षमता 39.4 kWh है और बैटरी पैक IP67 वाटर और डस्ट-प्रूफ है।

सिंगल चार्ज पर देगी इतने किलोमीटर की रेंज

बैटरी के लिए एक चिलर और एक हीटर भी है और बैटरी का निर्माण भारत में ही होता है। इस बैटरी के साथ इसे फुल चार्ज में करीब 456 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसकी रेंज बढ़ाने के लिए महिंद्रा भी वन पेडल ड्राइविंग की पेशकश कर रहा है ताकि जब ड्राइवर एक्सीलरेटर को बंद कर दे, तो वाहन ब्रेक लगाना शुरू कर दे और इलेक्ट्रिक पावर को ऑटोमैटिक तरीके से जेनरेट करे। जिससे बैटरी चार्ज हो और इससे एसयूवी की रेंज में बढ़ोतरी हो जाए।

Advertisement