Mahindra Bolero New Edition: Mahindra ने मारी बाजी चुपके से लॉन्च कर दी New Bolero SUV, कम कीमत में मिल रहे ढेर सारे फीचर्स जाने डिटेल्स आईये दोस्तों हम आपको बताने जा रहे है महिंद्रा ने फिर एक बार चुपके से अपनी नयी बोलेरो suv कार को फिर एक बार मार्केट में नया अवतार देते हुए कार निर्माता महिंद्रा ने 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर भारतीय बाजार में नया बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है. यह सीमित एडिशन SUV के टॉप-स्पेक N10 वेरिएंट पर बेस्ड है. महिंद्रा बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन में कॉस्मेटिक बदलाव मिलेंगे. इसके इंटीरियर में भी बदलाव किए गए हैं. हालांकि, मैकेनिक्स रेगुलर मॉडल के समान ही हैं. स्टाइलिंग की बात करें तो नया एडिशन रूफ स्की-रैक्स, फॉग लैंप, इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप के साथ हेडलैंप और डीप सिल्वर शेड वाले स्पेयर व्हील कवर के साथ आता है.
Mahindra ने मारी बाजी चुपके से लॉन्च कर दी New Bolero SUV, कम कीमत में मिल रहे ढेर सारे फीचर्स जाने डिटेल्स
Mahindra ने मारी बाजी चुपके से लॉन्च कर दी New Bolero SUV कम कीमत में मिल रहे ढेर सारे फीचर्स, जाने डिटेल्स 6यह भी पढ़े:- Baleno का करेगी खेल खत्म, आ गई Maruti की सबसे सस्ती SUV अभी से बुकिंग पर टूट पड़े लोग देखे इसका धाकड़ लुक
Mahindra bolero SUV new edition look
आपको बता दे की इस suv की बोलेरो में अंदर बहुत से नए एडिशन को शामिल किया गया है जो की ये केबिन के अंदर Mahindra Bolero Neo Limited Edition में डुअल-टोन फॉक्स लेदर सीट्स, ड्राइवर के साथ-साथ को-ड्राइवर के लिए भी लम्बर सपोर्ट और हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलती है. सेंटर कंसोल में सिल्वर आर्म-रेस्ट हैं. फ्रंट के साथ-साथ रियर में भी आर्म-रेस्ट है. फीचर्स की बात करें तो नए लिमिटेड एडिशन में रिवर्स पार्किंग कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल, BLueSense कनेक्टेड कार तकनीक, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. और इसी के साथ सेफ्टी का भी ध्यान रखते हुए महिंद्रा ने एडिशन में बदलाव किये गए है।
Mahindra ने मारी बाजी चुपके से लॉन्च कर दी New Bolero SUV, कम कीमत में मिल रहे ढेर सारे फीचर्स जाने डिटेल्स
यह भी पढ़े:- Splendor को टक्कर देने आ रही Honda की चमचमाती सस्ती बाइक, Hero का करेगी गेम ओवर जाने डिटेल्स
Mahindra ने मारी बाजी चुपके से लॉन्च कर दी New Bolero SUV कम कीमत में मिल रहे ढेर सारे फीचर्स, जाने डिटेल्स 7Mahindra Bolero SUV diesel engine
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस suv में दमदार इंजन के साथ नए एडिशन में नया Mahindra Bolero Neo Limited Edition उसी 1.5-लीटर mHawk डीजल इंजन के साथ आता है, जो 100bhp पावर और 260Nm टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Mahindra ने मारी बाजी चुपके से लॉन्च कर दी New Bolero SUV, कम कीमत में मिल रहे ढेर सारे फीचर्स जाने डिटेल्स
यह भी पढ़े:- भूल जाओगे Hero-Bajaj, इस TVS कंपनी ने रेकॉर्ड तोड़ बाइक्स बेच करोड़ों की कमाई कर डाली लोग बोले- तू निकला छुपा रुस्तम
Mahindra mind game
महिंद्रा अपनी चुपके से चालाकी दिखाते हुए अपने suv में चुपके से नया एडिशन कर लोगो को तोहफा देने का काम करता है. Mahindra ने हाल ही में नई XUV400 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च की है, जो सीधे तौर पर Tata Nexon EV को टक्कर देती है. कंपनी इस साल के अंत से पहले थार लाइफस्टाइल SUV का 5-डोर LWB वर्जन भी पेश करेगी. इसके अलावा, कंपनी 2024 में अगली पीढ़ी की बोलेरो और XUV.e8 इलेक्ट्रिक SUV भी ला सकती है. इसी के साथ महिंद्रा ने चुपके से अपनी बोलेरो suv को मार्किट में ला लिया।