मार्केट में सबको धूल चटाने आ रही है, मारुती की XL7 कार, जो देगी राकेट जैसी रफ़्तार

मार्केट में सबको धूल चटाने आ रही है, मारुती की XL7 कार, जो देगी राकेट जैसी रफ़्तार मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी ने अपनी सबसे शानदार और खूबसूरत दिखने वाली कार जो सबको अपने कदमो में गिराने Maruti ने लॉन्च की अपनी सुपर कार XL7, वाकई में इसमें कमाल के फीचर्स है, मारुती अपने शुरुवाती दौर से लोगो की पसंदीदा कार कंपनी रही है आज भी बाजार में मारुती का कोई हाथ नहीं पकड़ सकता, आपको बता दें कि Maruti अपने MPV सेगमेंट में अर्टिगा और XL6 के बाद अब एक नई MPV सिग्मेंट में कार लांच करने वाली है। इसका नाम Maruti Suzuki XL7 के नाम से लांच किया जाएगा।

इंडोनेशिया में हुए इवेंट में मिली इसकी जानकारी

दोस्तों इस कार के बारे में अभी कुछ जानकारी हाल ही में हुई इंडोनेशिया के एक इवेंट में यह जानकारी मिली है कि इसके फीचर्स लीक हो चुके हैं। अब तक Maruti Suzuki XL7 की जो भी जानकारी सामने आई है। उसको देखते हुए हम आपको बताते हैं कि इस MPV सिग्मेंट में आपको क्या क्या फीचर्स मिलने वाले हैं।

Advertisement

यह भी पढ़े: Baleno का करेगी खेल खत्म, आ गई Maruti की सबसे सस्ती SUV अभी से बुकिंग पर टूट पड़े लोग देखे इसका धाकड़ लुक

MPV सिग्मेंट में यह कार आपको Zeta, Beta, Alpha वेरिएंट में मिलेगी

मार्केट में सबको धूल चटाने आ रही है, मारुती की XL7 कार, जो देगी राकेट जैसी रफ़्तार 6आपको बता दे की मारुती की यह XL7 आपको MPV सिग्मेंट में आपको Zeta, Beta और Alpha वेरिएंट में मिलेगी जहां तक इसकी कीमत की बात है तो यह कहा जा रहा है कि यह MPV कार आपको 12 से 14 लाख रुपये तक मिल सकती है। कंपनी ने इसमें 1.5-litre का K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 6000rpm पर 104hp की पावर जेनरेट करता है। इस MPV में आपको 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन देखने में मिलता है।

Advertisement

मारुती की यह XL7 में मिलेंगे यह दमदार फीचर्स

मारुती सुजुकी XL7 कार में आपको 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें कार्बन फाइबर डैशबोर्ड ट्रिम, फ्रंट और सेकेंड रो के लिए चार्जिंग की सुविधा भी उपलब्ध कर दी गई है।बीच वाली रो के लिए स्टैंडर्ड सेंटर आर्मरेस्ट, लेदर रैप स्टियरिंग व्हील्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेटकंट्रोल की सुविधा के वेंटिवेलेटेड कप होल्डर, रिवर्सिंग कैमरा, ISOFIX चाइल सीट जैसे फीचर्स इसमें दिए गए हैं।इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे कई शानदार फीचर्स के साथ यह स्मार्ट कार बनायीं गयी है।

यह भी पढ़े: Honda के छूट रहे पसीने, काफी कम कीमत में Hero की इन दो सस्ती बाइक ने मचाया तहलका हाथों-हाथ बिक रही गाड़ियां

Advertisement

इस आकर्षक लुक में नजर आएगी ये कार

मार्केट में सबको धूल चटाने आ रही है, मारुती की XL7 कार, जो देगी राकेट जैसी रफ़्तार 7दोस्तों आप इस कार के शानदार लुक को देखकर हो जायेंगे इसके दीवाने इस कार की LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, हॉरिजॉन्टल सेंट्रल एयर डैम भी XL6 जैसे दिए गए हैं।कार के ग्रिल में ब्लैक कलर के कइंसर्ट्स दिए गए हैं। इसमें डुअल-स्पोक 16 इंच के अलॉय व्हील्स का डिजाइन भी काफी अलग है। यह आपको डुअल टोन कलर स्कीम में मिलती है। यह आपको ऑरेंज और रेड कलर में मिल सकती है।

Advertisement