Maruti Eeco 7-Seater सबसे अफोर्डेबल और माइलेज फ्रेंडली कार अब Alto से कम कीमत में फीचर्स भी बवाल

Maruti Eeco 7-Seater सबसे अफोर्डेबल और माइलेज फ्रेंडली कार अब Alto से कम कीमत में फीचर्स भी बवाल

Maruti Eeco 7-Seater :- मारुति की ईको सबसे अफोर्डेबल और माइलेज फ्रेंडली कार है। इस गाड़ी को खासतौर पर कमर्शियल उपयोग के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है जो कि 5 और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। इको गाड़ी की कीमत 4.63 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि इसके टॉप मॉडल की रेट 5.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। ये मुख्य तौर पर टैक्सी के लिए इस्तेमाल की जाती रही है। यह अब पैसेंजर एयरबैग और सीएनजी विकल्प के साथ आती है।

Maruti Eeco 7-Seater

मारुति ईको चार वेरिएंट 5-सीटर स्टैंडर्ड, 5-सीटर एसी, 5-सीटर एसी सीएनजी और 7-सीटर स्टैंडर्ड में उपलब्ध है। इस मारुति एमपीवी के कंपेरिजन में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है। मारुति की इस एमपीवी कार में सात पैसेंजर्स बैठ सकते हैं। ईको 5 रंगों में उपलब्ध है। कंपनी के मुताबिक नई Eeco पेट्रोल वर्जन पर 25% ज्याद माइलेज देगी जबकि वहीं Eeco S-CNG पर 29% अधिक माइलेज मिलेगी। ARAI द्वारा दावा किया गया।

Advertisement

यह भी पढ़े :- मात्र 11 हजार में घर ले जाए Honda Shine Celebration Edition, बेहतरीन फीचर्स के साथ जानें इसका EMI कैलकुलेटर 

Maruti Eeco 7-Seater Features

नई मारुती ईको कार में डिजिटल स्पीडोमीटर, एसी के लिए रोटरी डायल्स, रिक्लाइन फ्रंट सीट, मैनुअल एसी और 12 वॉल्ट चार्जिंग सॉकेट जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा मारुति सुजुकी इको में कंपनी ने Reclining Front Seat, Cabin Air Filter, डोम लैंप और नई बैटरी सेविंग फंक्शन को शामिल किया है।मारुति की इस वैन में हाईलाइट फीचर के तौर पर मैनुअल एसी मिलता है।

Advertisement

Maruti Eeco 7-Seater Features Engine & Transmission

इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करे तो मारुती इको एमपीवी कार में अब ज्यादा पावरफुल 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 81पीएस की पावर और 104.4एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसके सीएनजी वेरिएंट में भी यही इंजन लगा है। सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट 72पीएस और 95एनएम है।

यह भी पढ़े :- Kawasaki की इस पावरफुल बाइक पर 1.25 लाख का तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी करें कही ये बेहतरीन मौका निकल न जाए

Advertisement

Maruti Suzuki Eeco Mileage

कंपनी के मुताबिक नई Eeco पेट्रोल वर्जन पर 25% ज्याद माइलेज देगी जबकि वहीं Eeco S-CNG पर 29% अधिक माइलेज मिलेगी। ARAI द्वारा दावा किया गया।

Fuel TypeTransmission ARAI Mileage सीएनजी (1197 सीसी)मैनुअल27.05 किमी / किग्रापेट्रोल(1197 सीसी)मैनुअल20.2 किमी/लीटर

Advertisement

Reply