Maruti Ertiga ने 7 सीटर सेंगमेंट में मारी रॉयल एंट्री, Fantastic फीचर्स के साथ दमदार रॉकेट इंजन, कातिलाना लुक देख हो रही है अंधाधुन्द बिक्री, दिसंबर 2022 के दौरान मारुति सुजुकी की बिक्री में काफी उलटफेर जैसी स्थिति रही. मारुति सुजुकी के सबसे ज्यादा बिकने वाले कुछ मॉडल्स बिक्री के मामले में पिछड़ गए, जिससे कुछ अन्य मॉडल सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में ऊपर आ गए.
यह भी पढ़े- Maruti की न्यू Grand Vitara ने 7 सीटर सेगमेंट में मचाएगी भौकाल, स्टेंडर्ड फीचर्स और दमदार इंजन के साथ Ertiga की जगह करेगी राज
Maruti Suzuki Ertiga New Variant Launch
दिसंबर 2022 के दौरान मारुति सुजुकी की बिक्री में काफी उलटफेर जैसी स्थिति रही. दिसंबर महीने में Ertiga ने बिकने काफी जोर दिखाया है जिससे कुछ अन्य मॉडल सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में ऊपर आ गए. मारुति सुजुकी ऑल्टो कई अलग-अलग महीनों में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है
यह भी पढ़े- Maruti की लोकप्रिय Alto 800 के नये लुक ने लूटी महफिल, 10 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स और 34kmpl के शानदार माइलेज के साथ सर…
New Maruti Ertiga का दमदार इंजन
इसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103 पीएस/136.8 एनएम जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. इसमें सीएनजी किट का ऑप्शन भी है. यह सीएनजी पर 88 पीएस और 121.5 एनएम जनरेट करता है.
New Maruti Ertiga की कीमत
इसकी कीमत 8.35-12.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. अर्टिगा 7 सीटर कार है. इसका बूट स्पेस- 209 लीटर का है. इसकी थर्ड रो की सीटों को फोल्ड करके बूट स्पेस को बढ़ाया जा सकता है, इसके बाद बूट स्पेस 550 लीटर का हो जाता है.
New Maruti Ertiga ने बिक्री में तोड़े सारे रिकॉर्ड
दिसंबर 2022 में मारुति सुजुकी बलेनो की सबसे ज्यादा- 16,932 यूनिट्स बिकी हैं. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में (दिसंबर 2021 के मुकाबले) 17.11 फीसदी बढ़ी है. इसके ठीक बाद दूसरे नंबर पर 7-सीटर मारुति सुजुकी अर्टिगा रही, जिसकी 12,273 यूनिट्स बिकी हैं.