Maruti Grand Vitara का CNG वेरिएंट हुआ लॉन्च, मात्र इतनी कीमत में मिलेंगा तगड़ा माइलेज और करारे फीचर्स

Maruti Suzuki Grand Vitara CNG: Maruti Suzuki Grand Vitara का CNG वेरिएंट हुआ लॉन्च,मात्र इतनी कीमत में मिलेंगा तगड़ा माइलेज और करारे फीचर्स देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कपंनी Maruti Suzuki ने हाल ही में Grand Vitara की लॉन्चिंग के साथ मिड-साइज एसयूवी स्पेस में एंट्री की थी. जिसके बाद अब हाल ही में मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा को S-CNG (एस-सीएनजी) टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च कर दिया है. नई Maruti Suzuki Grand Vitara S-CNG को भारत में 12.85 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है.

यह भी पढ़े :- No.1 मजबूती के साथ TATA Sumo का 2.0 वर्जन मार्केट में जल्द देगा दस्तक,ताकतवर इंजन के साथ Auto Sector में लहरायेंगा परचम

Grand Vitara CNG: यह फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ पेश की जाने वाली भारत की पहली मिड साइज एसयूवी है.सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। इसका मुकाबला टोयोटा अर्बन क्रूजर Hyryder सीएनजी से होगा। बता दें कि Hyryder की कीमतों का खुलासा अभी नहीं हुआ है।आइये जानते है Maruti Suzuki Grand Vitara CNG के स्पेसिफिकेशन.

Advertisement

Maruti Grand Vitara CNG के डाइमेंशन

ग्रैंड विटारा एससीएनजी को मिड-स्पेक डेल्टा और जेटा वेरिएंट में पेश किया गया है। इस कार की लंबाई 4345 mm, चौड़ाई 1795 mm और ऊंचाई 1645 mm है। वहीं,हीं इसके व्हीलबेस की लंबाई 2600 mm है। गाड़ी का ग्राउंड क्लियरेंस 210 mm है।

यह भी पढ़े :- Bajaj Platina को मात्र 7 हजार रूपये में बनाये अपना,मिलेंगा 96.9 Kmpl का रापचिक माइलेज देखें क्या हैं ऑफर

Advertisement

Maruti Grand Vitara CNG के फीचर्स

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा S-CNG के फीचर्स की बात करे तो ग्रैंड विटारा नेक्स्ट-जेन टेक्नोलॉजी जैसे स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, और इन-बिल्ट नेक्स्ट जेन सुजुकी कनेक्ट, 40+ कनेक्टेड फीचर्स के साथ पेश करेगी। ग्रैंड विटारा में कई पावरट्रेन ऑप्शंस, क्लास-लीडिंग फीचर्स हैं, और यह ड्राइविंग का एक शानदार एक्सपीरियंस देती है। यह ग्राहकों के लिए 6-एयरबैग वैरिएंट की पेशकश करने वाली एकमात्र प्रीमियम सीएनजी एसयूवी भी है।

Maruti Grand Vitara CNG इंजन पावर और माइलेज

Advertisement

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा S-CNG के इंजन पावर और माइलेज की बात करे तो इसमें 1.5-लीटर के-सीरीज़ डुअल-जेट, डुअल VVT बाई-फ्यूल इंजन के साथ आता है, जो सीएनजी मोड में 86.6 बीएचपी और सीएनजी मोड में 4200 rpm पर 121.5 एनएम का टार्क जनरेट करता है। 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश की गई ग्रैंड विटारा एस-सीएनजी में 26.6 किमी प्रति किलोग्राम के माइलेज का दावा किया गया है।

Maruti Grand Vitara की कितनी है कीमत

नई Maruti Suzuki Grand Vitara S-CNG को भारत में 12.85 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है.यह फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ पेश की जाने वाली भारत की पहली मिड साइज एसयूवी है. Maruti Suzuki Grand Vitara S-CNG को दो वैरिएंट्स – Delta (MT) और Zeta (MT) में पेश किया गया है। Delta (MT) वैरिएंट की कीमत 12.85 लाख रुपये रखी गई है। वहीं, Zeta (MT) वैरिएंट की कीमत 14.84 लाख रुपये तय की गई है। दोनों कीमत एक्स-शोरूम हैं।

Advertisement