Maruti की 7 सीटर Ertiga MPV ने मार्केट में बनाया दबदबा, धमाकेदार फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ Innova का खेल किया खत्म

New Maruti Ertiga: Maruti की 7 सीटर Ertiga MPV ने मार्केट में बनाया दबदबा, धमाकेदार फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ Innova का खेल किया खत्म, देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति भारतीयों के दिलों पर राज करती है। बाजार में कंपनी की सभी कारों की अच्छी डिमांड रहती है। मारुति की सात सीटर कार की वेटिंग काफी ज्यादा हो चुकी है। मारुती कंपनी ने नई Ertiga MPV का नया मॉडल लांच कर दिया है। मारुती अर्टिगा सबसे बेस्ट MPV बन गई है।

यह भी पढ़े- Maruti की 7 सीटर Premium MPV ने मार्केट में मचाया तहलका, धांसू इंजन और शानदार फीचर्स से Bolero का किया सफाया

New Maruti Ertiga Features

Advertisement

Maruti Ertiga में आपको कई सारे नए फीचर्स देखने को मिल जायेंगे (You will get to see many new features in Maruti Ertiga.)

नई Maruti Suzuki अर्टिगा एसयूवी में प्रीमियम ड्यूल टोन इंटीरियर, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, गियर शिफ्ट इंडीकेटर, फ्रंट एसी, पावर विंडो, टोटल सीएनजी मोड टाइम, रिमोट की-लैस एंट्री, चार स्पीकर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक सिस्टम, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, इंजन इमोबिलाइजर, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकर सीट, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

यह भी पढ़े- Auto Sector में फिर से हुकूमत जमाने Yamaha RX100 करेगी धमाकेदार वापसी, डैशिंग लुक और दमदार इंजन के साथ पुरानी यादे करेगी ताजा

Advertisement

New Maruti Ertiga Engine

Maruti की न्यू Ertiga में आपको 1.2 लीटर डुअल VVT इंजन देखने को मिल जाता है (In Maruti’s new Ertiga, you get to see the 1.2 liter dual VVT engine.)

मारुती सुजुकी Ertiga एसयूवी में पहले से बेहतर K-सीरीज 1.5-लीटर डुअल VVT इंजन देखने को मिल जाता है। जो 103 ps पावर और 136.8 nm टॉर्क जनरेट के साथ आता है। मारुती कंपनी ने इसे MPV में मिलने वाले माइलेज को और बढ़ाने के लिए तैयार किया है। इस अर्टिगा में इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिए गए है। जबकि पिछली 4-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट को हटाकर 6-स्पीड यूनिट शामिल किया गया है।

Advertisement

New Maruti Ertiga Mileage

Maruti Ertiga में आपको 20.51 kmpl का माइलेज देखने को मिल जायेगा (You will get to see the mileage of 20.51 kmpl in Maruti Ertiga.)

नई Marutiअर्टिगा एसयूवी में कंपनी का दावा है कि पेट्रोल (मैनुअल) वेरिएंट 20.51 kmpl का माइलेज देखने को मिल जाता है। साथ ही मारुती अर्टिगा के पेट्रोल (ऑटोमैटिक) वेरिएंट में 20.3 kmpl का माइलेज मिल सकता है। नई अर्टिगा के मॉडल पर पैडल शिफ्टर्स भी देखने को मिल जाता है।

Advertisement

New Maruti Ertiga Price

आईये जानते है Maruti Ertiga की इस MPV गाड़ी की कीमत क्या है (Let us know what is the price of this MPV vehicle of Maruti Ertiga.)

नई मारुती सुजुकी अर्टिगा MPV के नौ वैरिएंट भारतीय बाजार में मिलते हैं जिनमें मैनुअल, ऑटोमैटिक और सीएनजी शामिल हैं। अर्टिगा की एक्स शोरूम कीमत की शुरूआत 8.41 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12.79 लाख रुपये रखी गई है। 7 सीटर MPV में सीएनजी का विकल्प सिर्फ VXi और ZXi में दिया गया है। जिनकी एक्स शोरूम कीमतें 10.50 लाख रुपये और 11.60 लाख रुपये तक मिल जाती है।

Advertisement