Maruti की 7 सीटर WagonR ने मार्केट में मचाया तहलका, न्यू स्टाइलिश लुक और तगड़े फीचर्स से Innova की करेगी छुट्टी

New Maruti Suzuki WagonR : Maruti की 7 सीटर WagonR ने मार्केट में मचाया तहलका, न्यू स्टाइलिश लुक और तगड़े फीचर्स से Innova की करेगी छुट्टी, मारुती सुजुकी इंडिया अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार वैगनआर का बड़ा वर्जन लांच कर सकती है। मारुती कंपनी का यह 7-सीटर मॉडल हो सकता है। मारुती सुजुकी वैगनआर का 7-सीटर मॉडल को कंपनी भारत में जल्द लांच करने जा रही है। मारुती वैगन आर में नए स्मार्ट फीचर्स दिए जा सकते है।

यह भी पढ़े- मात्र 1 लाख रुपये में Tata Nano का दिखेगा नया रूप, शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ फिर बनेगी देश की No.1 पसंद

मारुती WagonR में पहले के मुकाबले ज्यादा स्पेस मिलेगा (Maruti WagonR will get more space than before)

Advertisement

नई मारुती सुजुकी WagonR 7-सीटर के टेस्टिंग मॉडल की 5-सीटर वैगनआर से तुलना करने पर यह ज्यादा लंबी देखने को मिलती है। मारुती सुजुकी की 7-सीटर wagonR की लंबाई 5-सीटर मॉडल से 100 mm तक ज्यादा हो सकती है। WagonR कार की कुल लंबाई 4-मीटर से छोटी ही रह सकती है। कार की लंबाई बढ़ने से इसमें तीसरी लाइन की सीट लगाई जा सकती है, जो बच्चों के लिए बेहतर रहेंगी। मारुती सुजुकी की WagonR सबसे बेस्ट कार बन गई है।

यह भी पढ़े- Toyota की इस 7 सीटर कार ने किया Auto Sector का पारा गरम, दिलचस्प फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ बनी लाखो दिलो की..

Maruti Suzuki WagonR का लुक और फीचर्स (Maruti Suzuki WagonR Looks and Features)

Advertisement

मारुती सुजुकी 5-सीटर वैगन आर की तुलना में 7-सीटर WagonR का लुक और भी स्टाइल अलग हो सकता है। मारुती सुजुकी 7-सीटर WagonR का सामने से लुक में भी बदलाव किया गया है। इसमें फ्रंट बंपर, ग्रिल, हेडलैंप, रियर बंपर और टैललैंप के डिजाइन अलग हो सकते हैं। मारुती सुजुकी 7-सीटर वैगनआर में बॉडी पैनल्स, डैशबोर्ड, फ्रंट सीट्स और कैबिन का लुक भी 5-सीटर वैगनआर जैसा ही हो सकता है। मारुती Suzuki 7-सीटर wagonR में शानदार अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते है।

Maruti Suzuki WagonR का दमदार इंजन (Powerful engine of Maruti Suzuki WagonR)

Maruti Suzuki 7-सीटर वैगनआर में 1.2 लीटर की क्षमता के 4 सिलेंडर देखने को मिल जाते है। जिससे 82 Bhp की पॉवर और 113 Nm का टार्क जेनरेट का सपोर्ट दिया जाता है। जिसमें 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ देखने को मिल जाती है। इस 7-सीटर वैगनआर कार को हाईब्रिड और ईवी पावरट्रेन के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है। maruti suzki 7-सीटर वैगनआर में दमदार माइलेज देखने को मिल जाता है।

Advertisement

आईये जानते है Maruti Suzuki WagonR की कीमत क्या होगी (Let us know what will be the price of Maruti Suzuki WagonR)

मारुती सुजुकी कंपनी ने 7-सीटर वैगनआर की एक्स शौरूम शुरुआती कीमत 5.2 लाख रुपए रखी गई है। मारुती 7-सीटर वैगनआर के टॉप की 6.5 लाख और R CNG की कीमत 6.3 लाख रुपये तक पहुंच जाती है।

Advertisement