Maruti की नयी Grand Vitara ने 7 सीटर सेगमेंट में मचाया तहलका, जबदस्त फीचर्स और अमेजिंग डिजाइन के साथ Ertiga से छिनी बादशाहत

Maruti की नयी Grand Vitara ने 7 सीटर सेगमेंट में मचाया तहलका, जबदस्त फीचर्स और अमेजिंग डिजाइन के साथ Ertiga से छिनी बादशाहत, ऑटो मार्केट में Maruti Suzuki ने Mahindra XUV 700 को टक्कर देने के लिए अपनी सबसे बड़ी 7 सीटर कार ग्रैंड विटारा को साल 2025 तक लॉन्च करने की फिराख में है इस नई Maruti ग्रैंड विटारा को कई परिक्षणो में 3 से 5 स्टार रेटिंग मिली है कहां यह जा रहा है कि यह Mahindra XUV 700 से सेफ्टी में काई ज्यादा बेहतर है।

यह भी पढ़े- Mahindra Bolero के नये दबंगई लुक ने मार्केट में मचायी खलबली, 5 Star सेफ्टी के साथ मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स, कीमत जान कर यकीन करना…

Maruti Grand Vitara का पॉवरफुल इंजन

Advertisement

Maruti Suzuki Grand Vitara में 5 लीटर का शक्तिशाली K15C पेट्रोल इंजन दिया गया है । जिसका पावर 104 BPH का है साथ ही 5 मैनुअल एडवांस गियर बॉक्स ,6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन साथ ही 6 एयरबैग ,8 इंच स्क्रीन टच नेविगेशन सिस्टम जैसे फीचर के साथ Maruti Suzuki Grand Vitara पर बेस्ड यह नई कार लॉन्च होगी।

यह भी पढ़े- Alto K10: छोटा पैक बड़ा धमाका है Maruti की ये डैशिंग कार, सबसे अलग फीचर्स और 34Kmpl का शानदार माइलेज, कीमत भी बजट में

Maruti Grand Vitara के अमेजिंग फीचर्स और डिजाइन

Advertisement

अगर बात करे इसके व्हीलबेस की तो इसका व्हीलबेस इसकी 5 सीटर कार से ज्यादा होगा इसका डिजाइन Maruti Suzuki की बाकी XUV और SUV से अलग होगा। यह टोयोटा फॉर्च्यूनर जितनी बेस्ट तो नहीं लेकिन टाटा और महिंद्रा से काफी बेहतर होगी। कंपनी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 7 सीटर कार के साथ कुछ और फीचर्स दिये जाएंगे लेकिन इस पर अभी कंपनी ने कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।

7 सीटर कार अर्टिगा प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी Grand Vitara

नई 7 सीटर कार अर्टिगा प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। भारतीय बाजार में यह XL6 6 सीटर को रिप्लेस कर सकती है जो कि अर्टिगा एमपीवी पर बेस्ड कार है। यह कार मारुति टोयोटा की साझेदारी के तहत आ रही एसयूवी का 7 सीटर वर्जन हो सकती है।

Advertisement

जानिए Grand Vitara किस किस गाड़ियों को देगी करारी टक्कर

Maruti Suzuki भारतीय बाजार के लिए कई नई एसयूवी पर काम कर रही है। इसमें Jimny 5-door, Brezza, Baleno पर आधारित कॉम्पैक्ट SUV जिसे YTB कोडनेम दिया गया है जैसी कारें शामिल हैं। इसके अलावा Maruti Suzuki और Toyota JV एक नई मिड साइज एसयूवी पर भी काम कर रही है। यह एसयूवी ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टॉस जैसी कारों की टेंशन बढ़ाएगी।

Advertisement