Maruti की सस्ती लक्सरी MPV ने तोड़ा Innova का गुरुर, फुल स्पेस के साथ एडवांस फीचर्स और 28 का माइलेज

Maruti की सस्ती लक्सरी MPV ने तोड़ा Innova का गुरुर, फुल स्पेस के साथ एडवांस फीचर्स और 28 का माइलेज

Maruti की सस्ती लक्सरी MPV ने तोड़ा Innova का गुरुर, फुल स्पेस के साथ एडवांस फीचर्स और 28 का माइलेज। मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में अपनी नई ईको (Maruti Eeco) को लॉन्च किया है, इसके अलावा कंपनी की Maruti Ertiga MPV सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है. ये दोनों कारें पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध हैं.

यह भी पढ़े:- 144MP कैमरा के साथ हसीनाओं को दीवाना बनाने आया Nokia का बेहद तगड़ा स्मार्टफोन, खासमखास फीचर्स के साथ I Phone वाला लुक

लोगो की पहली पसंद बन चुकी है Maruti Ertiga

Advertisement

एक अदद कार का सपना तकरीबन हर किसी का होता है, और आमतौर पर बड़ी और ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी वाली कारों की डिमांड भी खूब रहती है. क्योंकि ऐसी कारें बड़ी फैमिली और लांग ट्रिप के लिए सबसे मुफीद मानी जाती हैं. इस मामले में एमपीवी (MPV) सेग्मेंट की गाड़ियां सबसे बेहतर साबित होती हैं. हालांकि, इस सेग्मेंट में एक से बढ़कर एक कई मॉडल बाजार में उपलब्ध हैं, देखे Maruti Ertiga के बारे में…

यह भी पढ़े:- पेटी पैक नई Maruti Alto को 40 रूपये की कम कीमत पर बनाये अपना, मिलते है कमाल के फीचर्स और फूल सेफ्टी माइलेज 40…

MPV सेगमेंट की बादशाह Maruti Ertiga नए स्पोर्टी लुक में हुई लॉन्च

Advertisement

मारुति सुजुकी अर्टिगा एमपीवी सेग्मेंट की लीडर कही जाती है, पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी वेरिएंट में भी आने वाली इस कार को बड़ी फैमिली के काफी उपयुक्त और किफायती माना जाता है. कुल 7-सीटों के साथ आने वाली इस कार में सामान्य तौर पर आपको 209 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, लेकिन इसके थर्ड रो (तीसरी पंक्ति) की सीट को फोल्ड करने के बाद बूट स्पेस बढ़कर 550 लीटर हो जाता है.

Maruti Ertiga में मिलता है दमदार इंजन

कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि, 103PS की पावर और 137Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से लैस है. हालांकि इसके CNG वेरिएंट का पावर आउटपुट घटकर 88PS का हो जाता है. अपनी बड़ी फॅमिली को साथ साथ लेकर आसानी से घूमने जा सकते है, इसमें स्पेस की ज्यादा दिक्कत नहीं आती और सबसे आसान बैठक और लम्बे सफर के लिए बेस्ट कार है।

Advertisement

Maruti Ertiga में मिलते है बेहद आकर्षक फीचर्स

फीचर्स के तौर पर इस कार में 7-इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है. इसके अलावा पैडल शिफ्टर्स, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक हेडलैंप और ऑटो AC जैसे फीचर्स इस कार को और भी बेहतर बनाते हैं.

Maruti Ertiga में मिलते है फुल सेफ्टी फीचर्स

Advertisement

सेफ्टी के लिहाज से इस कार में डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक एसिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर मिलता है. वहीं टॉप मॉडल में 4 एयरबैग के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल-होल्ड एसिस्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. कम कीमत में ज्यादा स्पेस के साथ ज्यादा माइलेज, क्योकि सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली नंबर 1 MPV है एर्टिगा।

Maruti Ertiga में मिलता है कमाल का माइलेज

इसकी कीमत 8.35 लाख रुपये से लेकर 12.79 लाख रुपये के बीच है.कंपनी का दावा है कि, इसका पेट्रोल वेरिएंट तकरीबन 20 किलोमीटर और सीएनजी मोड में ये कार 28.11 किलोमीटर प्रतिकिग्रा तक का माइलेज देती है. कोई भी MPV Ertiga से ज्यादा माइलेज नहीं देती है।

Advertisement