Maruti ने स्पोर्टी लुक में लांच किया Ertiga का 7 सीटर वैरिएंट, एडवांस फीचर्स और दमदार पॉवर इंजन के साथ Mahindra को देगी करारी टक्कर भारतीय बाजार में 7 सीटर कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी अर्टिगा की सबसे ज्यादा बिक्री होती है और इस एमपीवी की शुरुआती कीमत 8.35 लाख रुपये है। मारुति सुजुकी की कारों में सेफ्टी फीचर्स को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है और ऐसे में पिछले साल अर्टिगा के सेफ्टी फीचर्स को भी अपडेट किया गया है। ऐसे में आप भी अगर इन दिनों, अपनी बड़ी फैमिली के लिए कोई 7 सीटर कार खरीदने की सोच रहे हैं, जो स तो हम आपको अर्टिगा की कीमत के साथ ही सभी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़े- No.1 मजबूती के साथ TATA SUMO का टॉप क्लास मॉडल हुआ लांच, जबरदस्त फीचर्स और मक्कन जैसे लुक से Innova Hycross की बुझाई बत्ती
Maruti Ertiga के शानदार फीचर्स
मारुति अर्टिगा के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें एंट्री लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, पावर डोर, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, एंट्री थेफ्ट अलार्म, 4 एयरबैग्स, डे एंड नाइट रियर व्यू, पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर, रियर सीट बेल्ट वॉर्निंग, अडजस्टेबल सीटर, क्रैश सेंसर, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ब्रेकडाउन नोटिफिकेशन, स्टोलेन वीइकल नोटिफिकेशन एंड ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट एंड ट्रैकिंग, एरिया गाइलेंस अराउंड डेस्टिनेशन, वीइकल लोकेशन शेयरिंग, ब्रेक इमरजेंसी रीजेनरेशन, रियर कैमरा, स्पीड अलर्ट और हिल असिस्ट समेत कई और सुरक्षा से जुड़ीं खूबियां हैं।
यह भी पढ़े- Mahindra Bolero के नये दबंगई लुक ने मार्केट में मचायी खलबली, 5 Star सेफ्टी के साथ मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स, कीमत जान कर यकीन करना…
2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है एर्टिगा
टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में यह अर्टिगा इस बार दूसरे नंबर पर रही है। पिछले महीने Ertiga की 12,273 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 11,840 यूनिट्स की बिक्री का रहा है इतना ही नहीं पिछले साल नवंबर में कंपनी ने इसकी 13,818 यूनिट्स की बिक्री की थी। Ertiga का मुकाबला Renault Triber से है लेकिन अफ़सोस की बात यह है कि ट्राइबर टॉप 10 में भी नहीं है।
जानिए Maruti Ertiga की कीमत कितनी होगी
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी की अर्टिगा को LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के कुल 7 वेरिएंट में पेश किया गया है। अर्टिगा की एक्स शोरूम कीमत 8.35 लाख रुपये से लेकर 12.79 लाख रुपये तक जाती है। मारुति अर्टिगा को पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में पेश किया गया है। अर्टिगा पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 20.51kmpl तक और अर्टिगा सीएनजी की माइलेज 26.11km/kg तक है। अर्टिगा को पिछले साल अपडेट किया गया था, जिसके बाद यह लुक और फीचर्स के मामले में शानदार हो गई है।