Hyundai Aura: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले गाड़ियों में प्रमुख सेगमेंट एंट्री लेवल सेडान का है और इसके साथ ही हैचबैक कार की बिक्री भी काफी होती है इसमें मुख्य रूप से स्विफ्ट डिज़ायर ने कब्जा जमाया हुआ है. लेकिन अब कम कीमत में ज्यादा टेक्नोलॉजी और सुविधाओं के साथ हुंडई ने अपना हुंडई औरा का cng वेरिएंट लॉन्च कर दिया है.
यह भी पढ़े :- भारत में जल्द लॉन्च हो रहीं हैं Citroen की धाकड़ इलेक्ट्रिक कार, 320 किलोमीटर की शानदार रेंज के साथ उड़ाएंगी Tata Tiago EV के…
Hyundai Aura CNG 2023: हुंडई मोटर इंडिया ने कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा का नया संस्करण पेश किया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 6.29 लाख से 8.57 लाख रुपये के बीच है। यह पेट्रोल और सीएनजी में उपलब्ध है, डीजल प्रारूप को हटा दिया गया है।
Hyundai Aura में मिलते हैं कम कीमत में अधिक फीचर्स
गाड़ी के फीचर की बात करें तो काफी सस्ते दाम में इस गाड़ी में कीलेस एंट्री, पुश बटन इंजन फंक्शन इत्यादि मुहैया कराए गए हैं और साथ ही साथ बढ़िया डिसप्लेइंग जिसमें एंड्राइड ऑटो इत्यादि के माध्यम से जीपीएस नेविगेशन का लुफ्त उठाया जा सकता है.
यह भी पढ़े :- मार्केट में भौकाल मचाने Maruti जल्द लॉन्च कर रहा हैं ये मिड रेंज कार, टाटा पंच और रेनो काईगर का करेंगी सूपड़ा साफ
Hyundai Aura का माईलेज हैं 28 किलोमीटर तक
हुंडई कि यह गाड़ी पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी में भी उपलब्ध है और सीएनजी प्रारूप में इसका माइलेज 28 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी तक है. वहीं अगर पेट्रोल इंजन की बात करें तब भी गाड़ी की माइलेज 20 से 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का है.
Hyundai Aura की कीमत 6.2 लाख से शुरू
हुंडई मोटर्स ने भारत में अपनी इस नई गाड़ी की लॉन्चिंग कर दी है और साथ ही साथ इसकी कीमत को महा 6.2 लाख रुपए से शुरू किया है. कंपनी ने इसमें नए मॉडल को भारतीय बाजार में उतारा है और डीजल इंजन विकल्प को बदले हुए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए बंद कर दिया है. इस गाड़ी की टॉप वेरिएंट की कीमत 8.57 लाख रुपए तक जाएगी.