Grand i10 Nios, Hyundai Grand i10, Hyundai New Car: आजकल आयदिन एक्सीडेंट की बहुत सी खबरें सामने आती रहती है। ऐसे में हमारी सुरक्षा के लिए कार के सेफ्टी फीचर का स्ट्रांग होना बहुत जरुरी ही। क्योंकि कार के सेफ्टी फीचर अच्छे होंगे तभी वह हमारी सुरक्षा कर पाएगी। आज जब सभी कार कंपनी अपनी कारों में छह एयरबैग देने की बात कर रही है, वहीँ हुंडई ने अपनी 6 एयरबैग से लैस नई Grand i10 Nios हैचबैक कार को लॉन्च भी कर दिया है। नई निओस में 4 एयरबैग स्टैंडर्ड और 6 एयरबैग ऑप्शनल के तौर पर मिलते हैं।
यह भी पढ़े :-Electric Bike: डैशिंग लुक और दमदार पावर रेंज के साथ कम बजट में घर लाए ये शानदार इलेक्ट्रिक बाइक
हुंडई की नई कार Grand i10 Nios में आपको सेफ्टी तो मिल ही रही है। इसके साथ साथ इसमें आपको कई और दमदार फीचर्स भी दिए जा रहे है। जैसे की इसमें क्रूज कंट्रोल, एलईडी टेल लैंप्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC), चाइल्ड सीट एंकर (ISOFIX) जैसे 30 नए फीचर्स को जोड़ा गया है बता दें हुंडई की इस कार के लिए कंपनी ने बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है। जिसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप पर जाकर मात्र 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है। है न बढ़िया डील सिर्फ 11 हजार में चमचमाती हुई नई कार होगी आपकी।
यह भी पढ़े :-Maruti Grand Vitara का CNG अवतार हुआ लॉन्च, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ
मात्र 11 हजार में बुक करें Hyundai की जबरजस्त सेफ्टी फीचर और बढ़िया माइलेज वाली नई Grand i10 Nios
हुंडई न्यू निओस का दमदार इंजन
बता दें हुंडई कंपनी ने इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन इसके डीजल इंजन को कंटिन्यू नहीं किया गया। यानि की अब आपको हुंडई की इस कार में डीजल इंजन नहीं दिया जायगा। इसमें पहले वाला 1.2L कप्पा पेट्रोल, 1.2L कप्पा पेट्रोल AMT के साथ और 1.2L कप्पा पेट्रोल सीएनजी के साथ, जो 5 स्पीड मैनुअल (MT) ट्रांसमिशन के साथ ही मौजूद है। जो की आपको बेहतरीन सर्विस देंगे। साथ ही इसके मेंटनेंस पर भी आपको पैसे की बचत होगी।
मात्र 11 हजार में बुक करें Hyundai की जबरजस्त सेफ्टी फीचर और बढ़िया माइलेज वाली नई Grand i10 Nios
Hyundai की नई Grand i10 Nios का डिजाइन
आपको हुंडई की इस कार में बेहतरीन डिजाइन देखने को मिलेगा। इस नई कार को 6 कलर (पोलर व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, स्पार्क ग्रीन, टील ब्लू और फ़ायरी रेड) के साथ पेश किया गया है। नए ग्रैंड i10 NIOS के लिए डुअल टोन कलर विकल्प (ब्लैक रूफ के साथ स्पार्क ग्रीन और ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट) में भी पेश किया गया है। इस कार के डिजाइन पर ये कलर बेहतरीन लगते है।
मात्र 11 हजार में बुक करें Hyundai की जबरजस्त सेफ्टी फीचर और बढ़िया माइलेज वाली नई Grand i10 Nios
हुंडई न्यू Grand i10 Nios की कीमत
जब ग्राहको द्वारा सभी कारों में बेहतर सुरक्षा और शानदार फीचर्स की उम्मीद की जा रही है, तो इन अपडेट्स के चलते कीमत बढ़ना स्वाभाविक है। लेकिन फिर भी यह कार आपके बजट में ही आएगी। और इस रेंज में आपको बढ़िया फीचर्स भी देगी। खासकर तब जब हुंडई अपनी इस कार में छह एयरबैग का विकल्प देने जा रही है। जो कि इस सेगमेंट की कारों में अभी देखने को नहीं मिलता। साथ ही कंपनी आपको यह सुविधा दे रही है की आप मात्र 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है।