मात्र 40 हजार में घर ले जाये मारुति की नंबर वन कार, आपके बजट में कार माइलेज 33kmpl के पार

Maruti Alto: मात्र 40 हजार में घर ले जाये मारुति की नंबर वन कार, आपके बजट में कार माइलेज 33kmpl के पार दोस्तों आप सभी जानते है की भारत में मध्यम वर्ग के लोगो का कार खरीदने का सपना होता है लेकिंग कारों की बढ़ती कीमतों के कारन हर कोई अब इस सपने को पूरा नहीं क्र सकता. आजकल ग्राहक मार्किट में एक ऐसी कार की तलाश में रहते हैं जो कम दाम वाली हो और उनकी फैमिली के लिए भी परफेक्ट हो.

अब आपके बजट में मारुती सुजुकी की यह कार

आज हम आपको मारुति सुजुकी की ऐसी ही कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो अब है आपके बजट में मिलेगी जिसे आप मात्र ₹40000 रूपये में घर ला सकते है. यह कार माइलेज के मामले में शानदार है और इसका माइलेज 33 किलोमीटर से भी ज्यादा का है.

Advertisement

यह भी पढ़े: अब OnePlus को ऊँगली करने आ रहा है Xiaomi का इंद्रधनुष जैसा स्मार्टफोन, 10 मिनट में होगा फुल चार्ज देखिये लुक फीचर्स

कितनी होगी इस मारुती सुजुकी अल्टो K10 की कीमत

Maruti Alto: मात्र 40 हजार में घर ले जाये मारुति की नंबर वन कार, आपके बजट में कार माइलेज 33kmpl के पार 6दोस्तों हम जिस कार की बात कर रहे हैं वह कार मारुति सुजुकी अल्टो K10है. जिसकी कीमत 3.99 लाख रुपए से शुरू होती है और 5.95 लाख रुपए तक (एक्स-शोरूम) जाती है. अगर आप इस कार के बेस वेरिएंट को डाउन पेमेंट पर खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए इसका ईएमआई केलकुलेटर के बारे में कुछ जानकारी लेकर आएंगे।

Advertisement

10% के डाउन पेमेंट कर आप EMI पर ले सकते है कार

उदाहरण के लिए- अगर आप इस कार को इसकी कीमत का 10 परसेंट के डाउन पेमेंट मतलब इस बेस वेरिएंट के लिए लगभग ₹40000 रुपये तक चुकाते हैं, तो 9.5 फ़ीसदी ब्याज दर के हिसाब से 5 साल की अवधि के लिए आपको लगभग ₹7500 प्रति माह की की एमआई चुकानी होगी.

यह भी पढ़े: Hero Bike: मात्र 30 हजार में मिल सकती है 73kmpl माइलेज के साथ, यह पुरानी Hero HF Deluxe बाइक

Advertisement

दमदार इंजन के साथ बेहतरीन माइलेज

Maruti Alto: मात्र 40 हजार में घर ले जाये मारुति की नंबर वन कार, आपके बजट में कार माइलेज 33kmpl के पार 7मारुति ऑल्टो के इस नए वेरिएंट K10 में 1-लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन (67PS और 89Nm) मिलता है. इसमें पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT का गियर बॉक्स ऑप्शन दिया गया है. लेकिन सबसे खास बात है कि इसमें सीएनजी किट का ऑप्शन भी दिया गया है जिसके साथ इंजन  57PS और 82.1Nm का जेनरेट करता है. जहां पेट्रोल मोड में इसका माइलेज 24.90 किमी/लीटर तथा वहीं सीएनजी के साथ यह 33.85km/kg तक का माइलेज ऑफर करती है ये मारुती आल्टो K10 कार बहुत ही जबरदस्त है।

Advertisement