‘माइलेज की रानी’ कही जाने वाली Alto कार अब 80 हजार में लाए घर,कीमत में बढ़िया और भी फीचर्स भी धासू। मारुती हमारे देश की सबसे पॉपुलर तथा पुरानी कंपनी है। यदि आप मारुती कंपनी की कारों को पसंद करते हैं तथा आपका मारुती कार खरीदने का विचार है तो हम यहां आपके लिए Maruti Suzuki Alto K10 की पूरी डिटेल लेकर आये हैं। मारुति ऑल्टो के10 कंपनी की आकर्षक लुक वाली हैचबैक है।
Maruti Suzuki Alto K10 में कंपनी दमदार इंजन के साथ ही ज्यादा माइलेज ऑफर करती है। इस कार का नाम कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में शामिल किया जाता है। इसे कंपनी ने देश के मार्केट में 3.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बाजार में पेश किया है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 5.83 लाख रुपये रखी है।
‘माइलेज की रानी’ कही जाने वाली Alto कार अब 80 हजार में लाए घर,कीमत में बढ़िया और भी फीचर्स भी धासू
‘माइलेज की रानी’ कही जाने वाली Alto कार अब 80 हजार में लाए घर,कीमत में बढ़िया और भी फीचर्स भी धासू 9कंपनी की इस बेहतरीन हैचबैक को खरीदने की अगर आपके पास बजट नहीं है। तो आप इसे 80 हजार रुपये में भी खरीद सकते हैं। जी हाँ, इस कार के पुराने मॉडल को सेकेंड हैंड गाड़ियों का व्यपार करने वाली वेबसाइट आकर्षक डील पर बेच रही है। ऐसे में आप महज 80 हजार में अपनी गाड़ी खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं। आइये जानते है इस डील के बारे में…….
‘माइलेज की रानी’ कही जाने वाली Alto कार अब 80 हजार में लाए घर,कीमत में बढ़िया और भी फीचर्स भी धासू 10OLX वेबसाइट पर उपलब्ध पर मिल रहा है ऑफर
OLX वेबसाइट पर उपलब्ध पर मिल रहा है ऑफर आप OLX वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए मारुति ऑल्टो के10 (Maruti Suzuki K10) कार के 2011 मॉडल को बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। इस कार का कंडीशन बहुत बेहतर है। यानी इसके ओनर ने इसे बहुत ही अच्छी तरह से मेन्टेन करके रखा है। यहाँ पर इसकी कीमत 80 हजार रुपये रखी गई है। इसके ओनर से बात करके आप इस कार को खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि इसपर कोई प्लान ऑफर नहीं किया जा रहा है। आइये जानते है इस कार के स्पेसिफिकेशन……..
‘माइलेज की रानी’ कही जाने वाली Alto कार अब 80 हजार में लाए घर,कीमत में बढ़िया और भी फीचर्स भी धासू
‘माइलेज की रानी’ कही जाने वाली Alto कार अब 80 हजार में लाए घर,कीमत में बढ़िया और भी फीचर्स भी धासू 11
यह भी पढ़े :- मार्केट में आग लगाने आ रही है Maruti की Jimny 5-डोर कार, जो देगी महिंद्रा थार को टक्कर
Maruti Suzuki K10 के फीचर्स
नई मारुति ऑल्टो K10 नई मारुति ऑल्टो K10 नई विशेषताएं हाई स्पीड अलर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट बेल्ट प्री-टेंशनर, डुअल फ्रंट एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर डोर चाइल्ड लॉक, रिवर्स पार्किंग सेंसर, इंजन इम्मोबिलाइजर, नई मारुति ऑल्टो K10 के सूर्य वैरायटी में एलईडी के साथ एबीएस, रिमोट बैक डोर ओपनर और केबिन एयर फिल्टर जैसे आधुनिक सुविधाएं। मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 की लंबाई 3530mm, चौड़ाई 1490mm, ऊंचाई 1520mm और व्हीलबेस 2380mm का है। इसमें बेहतर सस्पेंशन और दमदार ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको कई एडवांस फीचर्स भी कंपनी ऑफर करती है।
‘माइलेज की रानी’ कही जाने वाली Alto कार अब 80 हजार में लाए घर,कीमत में बढ़िया और भी फीचर्स भी धासू
‘माइलेज की रानी’ कही जाने वाली Alto कार अब 80 हजार में लाए घर,कीमत में बढ़िया और भी फीचर्स भी धासू 12Maruti Suzuki K10 के इंजन माइलेज
मारूति ऑल्टो के 10 में पावरट्रेन के लिए एक 998cc के 3-सिलिंडर, K10C पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 65.71 bhp की मैक्सिमम पावर और 89 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इस कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। इसमें एक 27 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक मिलता है। यह कार एक लीटर पेट्रोल में 24.39 किलोमीटर तक चल सकती है। इसके माइलेज को ARAI से सर्टिफाइड भी कराया गया है।
‘माइलेज की रानी’ कही जाने वाली Alto कार अब 80 हजार में लाए घर,कीमत में बढ़िया और भी फीचर्स भी धासू 13यह भी पढ़े :- Auto Expo 2023: आक्रामक अंदाज में घर वापसी LML स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर की घर वापसी, बिना पैसे दिए करे बुक
आवश्यक सूचना :- Maruti Suzuki Alto K10 पर मिलने वाले इस बेस्ट ऑफर्स की डिटेल पढ़ने के बाद आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से इसे चुन सकते हैं। मगर ऑनलाइन सेकंड Alto K10 खरीदने से पहले लोकेशन पर जाकर उसकी असली कंडीशन जरूर देख लें वरना डील होने के बाद आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।