Motorola के इस धांसू फोन पर Flipkart दे रहा है बड़ी छूट, 40 घंटे बैटरी बैकअप और DSLR जैसी कैमरा क़्वालिटी, धड़ल्ले से खरीद रहे ग्राहक

Motorola Moto E40: Motorola के इस धांसू फोन पर Flipkart दे रहा है बड़ी छूट, 40 घंटे बैटरी बैकअप और DSLR जैसी कैमरा कवालिटी, धड़ल्ले से खरीद रहे ग्राहक। अगर आप कोई नया बजट फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो मोटोरोला आपके लिए अच्छे ऑफर की पेशकश कर रहा है. कंपनी के बजट फोन पर छूट दी जा रही है…

Advertisement

ये भी पढ़े- Yamaha जल्द लांच करेगा Classic लुक वाली धांसू बाइक, ज्यादा कंफर्ट के साथ ज्यादा स्पेस, देखे कीमत और फीचर्स के साथ कब होगी लांच

Flipkart पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट

Discount Offer On Flipkart Moto E40

Advertisement

फ्लिपकार्ट पर लगातार स्मार्टफोन की नई-नई डील पेश की जा रही है, और अब एक नई सेल आयोजित की गई है. फ्लिपकार्ट पर मोटो डेज़ सेल चल रही है, जिसका आखिरी दिन 23 जनवरी है. सेल में मोटोरोला के फोन को काफी कम दाम में उपलब्ध कराया जा रहा है. बात करें बेस्ट डील की तो ग्राहक यहां से मोटो e40 को 10,999 रुपये के बजाए सिर्फ 7,249 रुपये में खरीद सकते हैं. इसपर 27% की छूट दी जा रही है. साथ ही इसपर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है.

maxresdefault 20 7

Moto E40 के स्पेसिफिकेशन्स और स्टोरेज के बारे में जानकारी

Specifications & Storage of Moto E40

maxresdefault 19 4

Moto E40 में 6.5-इंच का Max Vision HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, और ये 90Hz रिफ्रेश रेट और 400 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है. कंपनी ने बताया कि Moto E40 में 4GB LPDDR4x रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोन Unisoc T700 ऑक्टा-कोर चिपसेट सपोर्ट के करता है. फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी (microSD) कार्ड की मदद 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement

Moto E40 में मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

Triple Camera Setup with 48MP Primary Camera

कैमरे के तौर पर Moto e40 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है. फ्रंट कैमरे के तौर पर सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है.

maxresdefault 21 7

ये भी पढ़े- उमेश यादव की पत्नी है बेहद खुबसुरत और चार्मिंग, बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस भी इनके आगे फ़ैल, देखे कुछ खास तस्वीरें

Advertisement

40 घंटे के तगड़े बैकअप के साथ 5000mAh की पावरफुल बैटरी

40 Hours powerful Battery Backup With 5000mAh battery

पावर के लिए Motorola के इस फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 40 घंटे तक का बैकअप देती है. Moto E40 स्मार्टफोन में यूजर्स को फोन के दाएं साइड गूगल असिस्टेंट के लिए एक डेडिकेटेड key मिलती है.

maxresdefault 22 6

Moto E40 में मिलेंगे कई सारे नए कनेक्टिविटी फीचर्स

Lots Of Connectivity features is in Moto E40

Advertisement

कनेक्टिविटी फीचर में डुअल सिम सपोर्ट, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB पोर्ट और 3.5 mm ऑडियो जैक भी शामिल है. यूजर्स को फोन में रियर-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है.