नए साल में लांच होगा Xiaomi का ये शानदार स्मार्टफोन, 200MP का धांसू कैमरा और अमेजिंग फीचर्स के साथ मचायेगा तहलका

नए साल में लांच होगा Xiaomi का ये शानदार स्मार्टफोन, 200MP का धांसू कैमरा और अमेजिंग फीचर्स के साथ मचायेगा तहलका

नए साल में लांच होगा Xiaomi का ये शानदार स्मार्टफोन, 200MP का धांसू कैमरा और अमेजिंग फीचर्स के साथ मचायेगा तहलका, शाओमी भारत में अपनी नई सीरीज Redmi Note 12 को लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज को 5 जनवरी को लॉन्च किया जाना है। इस सीरीज में तीन मॉडल होंगे। बता दें कि इस सीरीज की शुरुआती कीमत 13500 रुपये हो सकती हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़े- Nokia ने अपने तरकश से निकाला धाकड़ स्मार्टफोन, 108MP का धांसू कैमरा और दमदार बैटरी से किया सबको घायल

Advertisement

शाओमी भारत में जल्द लांच करेगी अपनी नयी स्मार्टफोन की सीरीज (Xiaomi will soon launch its new smartphone series in India.)

शाओमी भारत में एक जाने माने ब्रांड के रूप में उभरा है। बीते कुछ सालों में कंपनी ने काफी नाम कमाया है। बता दें कि अब कंपनी अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। बता दें कि Redmi Note 12 सीरीज अगले महीने 5 जनवरी को भारत में लॉन्च हो रही है। इस बार, कंपनी इस सीरीज में तीन नए मॉडल लॉन्च कर रही है, जिनमें Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro Plus शामिल हैं।बता दें कि कंपनी ने इस फोन को पहले ही चीन में लॉन्च कर दिया है।

pc section04 slider03

Redmi Note 12 चीन में पहले ही लांच हो गया है (Redmi Note 12 has already been launched in China)

Redmi Note 12 चीन में पहले से ही उपलब्ध है, लेकिन चीनी मॉडल भारतीय मॉडल से काफी अलग होगा।बता दें कि Redmi Note 12 का चाइना मॉडल रियर पैनल पर डुअल कैमरे के साथ आता है, जबकि भारत में लॉन्च होने वाला वेरिएंट ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। कैमरा सेटअप के अलावा इन फोन के सभी फीचर्स लगभग समान है।

यह भी पढ़े- Nokia के इस शानदार स्मार्टफोन ने जीता सबका दिल, तगड़ी बैटरी बैकअप और धांसू फीचर्स से मचा रहा है आतंक

Advertisement
Redmi Note 12 Pro and Redmi Note 12 Pro detected in IMEI Database 1

Redmi Note 12 स्मार्टफोन का कैमरा (Camera of Redmi Note 12 smartphone)

बता दें कि कंपनी ने Redmi Note 12 5G के बारे में कई जानकारियां अपने आधिकारिक वेबसाइट पर साझा की है, जिसमें इसकी उपलब्धता भी शामिल है। बता दें आने वाले महीने के शुरुआती हफ्ते में इसको लॉन्च किया जाएगा । मॉडल को कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के साथ अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर टीजर से पता चला है कि Redmi Note 12 5G में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा, जो चीनी मॉडल के समान है।

1666890342 a671c0891fb815d5bd3eed2ee74d1757

Redmi Note 12 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस (Specifications of Redmi Note 12 5G smartphone)

अमेज़न टीजर से यह भी पता चला है कि आगामी Redmi Note 12 5G में एक केंद्रित पंच-होल नॉच के साथ AMOLED डिस्प्ले होगा। इसके अलावा इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है। बता दें कि चीनी मॉडल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 प्रोसेसर है।

redmi note 12 1 sixteen nine

Redmi Note 12 5G स्मार्टफोन की धांसू बैटरी और स्टोरेज (Dhansu battery and storage of Redmi Note 12 5G smartphone)

बता दें कि इसमें आपको 33W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। अगर हम चीनी वेरिएंट की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी यूनिट, 120hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, 8GB तक रैम सपोर्ट और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। क्योंकि उम्मीद है कि भारतीय वेरिएंट चीनी वेरिएंट के समान है।

Advertisement

जानिए इस स्मार्टफोन की कीमत क्या होगी (Know what will be the cost of this smartphone)

वैसे तो कंपनी ने भारतीय मूल्यों की अब तक कोई जानकारी नहीं है , लेकिन हम उम्मीद कर सकते हैं कि इसकी कीमत चीनी कीमतों के समान हो सकती है। बता दें कि चीन में Redmi Note 12 5G के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 1199 से शुरू होती है, जो लगभग 13500 रुपये के बराबर है। इसके अलावा इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत CNY 1299 (लगभग 14500 रुपये), 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB की कीमत क्रमशः CNY 1499 (लगभग 17000 रुपये), और CNY 1699 (लगभग 19300 रुपये) है। यानी कि भारतीय मॉडल्स की कीमत 20 हजार से कम हो सकती है।

Reply