New Bajaj Discover 125 Bike: मार्केट में आने वाली है Bajaj Discover 125 बाइक आते ही TVS Raider और Shine को देगी पटखनी, एक समय बजाज डिस्कवर का मार्केट में सिक्का चलता था पर कम्पनी ने धीरे धीरे इस बाइक को सबकी नजरो से ओझल कर दिया लेकिन अब कपनी इस बाइक को मार्केट में फिर से लॉन्च करने का प्लान बना रही है
New Bajaj Discover 125 Bike
जैसे ही मार्किट में यह गाड़ी वापिस आएगी तो TVS और HERO की गाड़ीयो से अच्छी भिड़ंत होने वाली है TVS की सबसे चर्चित मोटरसायकल Raider 125 की Bajaj की नई Discover 125 से. यकीन मानिए इस बाइक के लुक र फीचर्स जबरदस्त है. इस बाइक में आपको नए फीचर्स मिलेंगे. कंपनी ने इसके बारे में थोड़ी बहुत डिटेल बता दी है. बहुत जल्द ये बाइक लॉन्च भी हो सकती है.
ये भी पढ़िए: मात्र 15 हजार में घर ले जाये स्पोर्टी लुक पॉवरफुल इंजन और माइलेजदार बाइक Honda SP125, जाने बेस्ट ऑफर
New Bajaj Discover 125 इंजन
इस कपनी की नयी बाइक में अब इंजन की बात करे तोआपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इस बाइक में 124.5cc का इंजन दिया जाएगा जो 10.8bhp की पावर और 11NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
Bajaj Discover 125 के फीचर्स
बजाज अपनी बाइको में बहुत लिमिटेड फीचर्स देती है क्यों की बाइक में ज्यादा फीचर्स से बाइक की पर्फोर्मस में गड बड़ी आने की सनका बन जाती है पर इस बाइक में अंडर सीट स्टोरेज, शिफ्ट लाइट, स्टैंड अलार्म, तो फ्यूल इंडिकेटर, टेकोमीटर, LED हेड लाइट, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, AHO. स्मार्टफोन कनेक्टिविटी स्मार्टवाच कनेक्टिविटी जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलेंगे.
Bajaj Discover 125 कब होगी लॉन्च
आपको शायद पता हो तो बता बता दें भारत में इस बाइक का एक मॉडल पहले से ही है. इस मॉडल को लोग वैसे भी बहुत पसंद करते हैं. ऐसे में बात लॉन्च होने की करें तो बताया जा रहा है ये बाइक 2024 तक लॉन्च हो सकती है. वैसे अभी कंपनी के तरफ से कोई ऑफिसियल बयान नहीं आया है पर फिर भी कपनी से कुछ बात लीक हो जाती है जिसके आधार पर हम आपको यह जानकारी दे रहे है।
ये भी पढ़िए: कंपनी की न्यू होंडा SUV आ रही 6 जून को ग़दर मचाने, जाने की होंगे खास फीचर्स और इंजन
Bajaj Discover 125 की कीमत
बात अगर इस बाइक के कीमत की करें तो आपको इसमें ज्यादा कुछ चेंज तो नहीं मिलने वाला है. इस बाइक की जितनी कीमत पहले थी उतनी ही कीमत अभी भी है. हाँ लेकिन कुछ रिपोर्ट के हिसाब से ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी इस बाइक की कीमत में ज्यादा कुछ चेंज तो नहीं करेगी लेकिन पहले के मुकाबले दाम थोड़ा ज्यादा हो सकता है.