Omni Van के पुराने रुप को इस अवतार में बदल दिया इस सक्श में, जो भी देख रहा बोल रहा क्या बवाल चीज है अभी सोशल मीडिया का जमाना है. सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए इस बात का अंदाज़ा कोई भी नहीं लगा सकता है. कुछ भी चंद मिनटों में वायरल हो जाता है.अब ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने पुरानी ओमनी वैन Omni Van की कायाकल्प ही बदलकर रख दी है. उसमे अपनी पुरानी ओमनी वैन को मॉडिफाइड कर अलग अंदाज में बना दी है. देखिये आप भी इसे.
यह भी पढ़े- Realme और Samsung के पसीने छुड़ा रहा Xiaomi 13 Pro, एडवांस कैमरे और किफायती कीमत में..
Omni Van देखिये यह विडिओ
View this post on Instagram A post shared by CAR ENGINEER (@underground_mangalore)
यह भी पढ़े- Sony Xperia 1 V के आगे Iphone और Oneplus भी फीके पड़े, कैमरा और फीचर में नहीं है इसका कोई सानी
जैसा की आप इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने कैसे पुरानी ओमनी वैन को मोडिफाई करवाया है. शख्स ने अपनी कार को बिलकुल एक लग्जरी कार जैसा करवा दिया है. ओमनी वैन का रंग रूप ऐसा बदल गया है कि देखकर कोई भी यह कह नहीं पाएगा कि ये एक पुरानी ओमनी वैन है. ग्रे कलर में स्टाइलिश हे़डलाइट्स के साथ वैन बेहद खूबसूरत लग रही है. गाड़ी के बैक साइड में प्रीमियम बैकलाइट्स भी लगाई हैं. लोगों को ये मोडिफाइड ओमनी कार बेहद पसंद आ रही है.
सोशल मीडिया पर लोग दे रहे गजब के रिएक्शन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो लोग बहुत लाइक कर रहे है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर गाड़ी की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- भाई एस गाड़ी तो मोडिफाई करवाने में कितना खर्चा आया. दूसरे ने कहा- गजब का टैलेंट है गाड़ी को स्टाइलिश बनाने वाले का. और भी बहुत से लोग इस विडिओ को देख कर कमेंट कर रहे है.
<p>The post Omni Van के पुराने रुप को इस अवतार में बदल दिया इस सक्श में, जो भी देख रहा बोल रहा क्या बवाल चीज है first appeared on Gramin Media.</p>