Punch के जलजले को भूचाल में बदलने Tata ला रही Punch CNG में, अब माइलेज के मामले में नहीं पकड़ सकता कोई इसका हाथ. बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को देखते हुए ग्राहक अब CNG कारो की तरफ रुख कर रहे है। आपको बता दे मारुति सुजुकी काफी समय से भारतीय सीएनजी कार बाजार में अग्रणी कंपनी रही है. हालाँकि, Tata Motors भी धीरे-धीरे अपने पांव जमा रही है. कंपनी पहले से टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज जैसी कारों को सीएनजी अवतार में ला चुकी है. जल्द ही कंपनी एक और धमाका करने जा रही है. कंपनी बहुत जल्द भारत में Tata Punch CNG को लाने वाली है. टाटा ने इस कार को सीएनजी कारों में आने वाली आम समस्या – बूट स्पेस की कमी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है. टाटा पंच सीएनजी भारतीय सीएनजी कार मार्केट में एक नया धमाका है. आइये जानते है इसके बारे में कुछ जानकारी।
यह भी पढ़े- Mahindra Scorpio समेत इन गाड़ियों को लेने से पहले यह जरुर जान ले, नहीं तो दिक्कत हो सकती है, देखिये
Tata Punch CNG का संभावित इंजन
यह भी पढ़े- Honda अपनी ही Activa से राज गद्दी छीनने ला रही एक और दमदार स्कूटर PCX 160, फीचर आगे होंगे सब नतमस्तक
अब बात करे इसके इंजन की तो जानकरी के मुताबिक इसमें टाटा पंच सीएनजी में 1.2 लीटर रिवॉर्टन पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो कि डायना प्रो टेक्नॉलजी से लैस होगा और इसमें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट भी होगा, जो कि कंपनी की आई-सीएनजी टेक्नॉलजी से लैस है। इसका पेट्रोल प्लस सीएनजी मॉडल 77bhp की पावर और 97Nm टॉर्क जेनरेट करेगा।
Tata Punch CNG के संभावित फीचर्स
आपको इसके फीचर्स के बारे में बताये तो Punch के CNG वेरिएंट में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, डुअल एयरबैग और एक रियर पार्किंग कैमरा मिलता है। वहीं, Altroz CNG वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप, मूड लाइटिंग और रेन-सेंसिंग वाइपर मिल सकता है.
Tata Punch CNG का माइलेज
आपको इसके माइलेज के बारे में बताये तो टाटा पंच सीएनजी ऑप्शन में 60 लीटर का टैंक दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार की माइलेज 25km/kg से ज्यादा होगी। माइलेज के मामले में पंच अपने आइस इंजन मॉडल से बेहतर होगी और लोगों को यही तो चाहिए।
Tata Punch CNG संभावित कीमत
जैसा की इसे ऑटो एक्सपो 2023 में दिखाया गया था. अब आपको इसके संभावित कीमत के बारे में बताये तो इसको Tata Punch CNG को 7 लाख रुपये तक की शुरुआती प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है, तो यह थी Tata Punch CNG से जुडी कुछ जानकारी।