Punch को अपनी आंधी में उड़ाने Hyundai ला रही अपनी धाकड़ SUV Exter, लुक और फीचर देख के आखे चौंधिया जायेँगी

 Punch को अपनी आंधी में उड़ाने Hyundai ला रही अपनी धाकड़ SUV Exter, लुक और फीचर देख के आखे चौंधिया जायेँगीभारत में अभी ऑटोमोबाइल कार निर्माता कपनियों में नई नई गाड़िया लॉंच करने की जैसे होड़ मची है इसी कड़ी में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने मंगलवार को अपनी आगामी एसयूवी Hyundai Exter के डिजाइन रेंडर का अनावरण किया है। पहली झलक में यह एक बोल्ड लुक वाली कार नजर आ रही है। लग रहा है कि कंपनी ने इसे युवाओं को केंद्रित करते हुए डिजाइन किया Punch की ईट से ईट बजाने ला रही Hyundai अपनी धाकड़ SUV Exter, लुक देखकर रह जाओंगे दंगहै। क्या कहती है Hyundai Exter SUV की ये प्रतीकात्मक तस्वीर जानकारी जो निकल के आ रही है उस हिसाब से आपको बताते है कुछ इसके बारे में।

यह भी पढ़े- Omni Van के पुराने रुप को इस अवतार में बदल दिया इस सक्श में, जो भी देख रहा बोल रहा क्या बवाल चीज है

Hyundai Exter Launch

Advertisement

यह भी पढ़े- Realme और Samsung के पसीने छुड़ा रहा Xiaomi 13 Pro, एडवांस कैमरे और किफायती कीमत में..

अपने इस suv की लॉन्च से जुडी अभी तक तो कोई कन्फर्म जानकारी नहीं मिली है Hyundai की ये माइक्रो SUV कुछ ही हफ्तों में पेट्रोल-ओनली ऑफरिंग के साथ देश में आ सकती है। ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें तो इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक शामिल होने की उम्मीद है। हो सकता है कि इसमें iMT भी जोड़ा जाए। हुंडई की ये एसयूवा फीचर लोडेड हो सकती है। कंपनी इसमें कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ एक बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे एडवांस फीचर्स दे सकती है। आपको बता दें कि ये एसयूवी कार लाइनअप में Grand i10 Niosके ऊपर और Venue के नीचे प्लेस की जाएगी।

Hyundai Exter Look

Advertisement

Hyundai Exter के लुक बारे में बताते है की जैस कि तस्वीर में देखा जा सकता है इसके बाहरी हिस्से में सिग्नेचर एच-एलईडी डीआरएल दिए जा सकते हैं। इसमें फ्रंट फेस राउंड और ग्रिल पर पैरामीट्रिक पैटर्न दिख रहा है। ऐसा लग रहा है कि इस एसयूवी के सामने वाले हिस्से को अलग दिखाने के लिए कैरेक्टर लाइन्स को स्पष्ट रूप से उकेरा गया है। आपको बता दें कि हुंडई की आने वाली इस एसयूवी को कंपनी की वैश्विक डिजाइन पहचान ‘सेंसियस स्पोर्टीनेस’ की तर्ज पर डेवलप किया गया है। इस कार को युवा खरीदारों पर लक्षित किया जा रहा है।

Hyundai Exter Features

Hyundai की नई माइक्रो SUV में कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स मिलेंग. इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल कैमरा के साथ डैशकैम आदि फीचर होंगे. एक्सटर पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी, जिसमें सभी वेरिएंट में छह एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे. अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ESC, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल आदि भी होंगे.

Advertisement

Hyundai Exter Price

ऑल-न्यू Hyundai Exter को EX, S, SX, SX(O) और SX(O) Connect ट्रिम्स में पेश किया जाएगा. यह Hyundai की लाइन-अप में सबसे सस्ती SUV होगी. इसकी कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) क करीब से शुरू होने की संभावना है. Hyundai Exter सीधे Tata Punch, Citroen C3, Nissan Magnite आदि को टक्कर देगी.

Advertisement