Realme और Vivo को चकनाचूर करेंगा Nokia का 5G स्मार्टफोन, यह पत्थर से भी कठोर और पानी भी होता है बेअसर। अभी के समय में सभी स्मार्टफोन निर्माता कम्पनिया एक से बढ़कर एक स्मार्टफ़ोन मार्केट में लॉन्च कर रही है इसी क्रम में नोकिया कम्पनी ने अपना धासु स्मार्टफोन ला रही है. आपको बता दे की जानकारी के मुताबिक नोकिया के इस नए कहा जा रहा है कि यह फोन चट्टान जैसा है. यह छत से गिर जाये या पानी में डूब जाए, इसका कुछ नहीं बिगड़ने वाला है स्मार्टफोन को भी HMD Global बना रही है. डिजाइन और फीचर्स को सपोर्ट करने के लिए Nokia XR20 5G कई सर्टीफिकेशन्स के साथ-साथ आता है, जिसमें ATEX, IECEx, NEC500 और UL सर्टीफिकेशन शामिल हैं. आइये आपको बताते है इसके बारे में जानकारी।
यह भी पढ़े- लाजवाब फीचर्स और किफायती कीमत से Tecno का यह स्मार्टफोन छीन रहा Vivo और Oppo का सुख चैन
Nokia XR20 5G को लेकर कंपनी का दावा

यह भी पढ़े- Tata की इस राजा गाड़ी ने उड़ाई Xuv 700 की नींद, Tata Safari Facelift आते ही मचाएंगी भौकाल
सबसे पहले आपको बता दे की इस फ़ोन को लेकर कम्पनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल केवल सामान्य परिस्थितियों में ही नहीं बल्कि ऐसे माहौल में भी किया जा सकता है जहां साधारण स्मार्टफोन कुछ घंटे भी न टिकें. कंपनी ने इसे ऐसा डिजाइन किया है कि इसपर धूल-मिट्टी और पानी का कोई असर नहीं पड़ता. यह IP68 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है. सिर्फ इतना ही नहीं, यदि फोन को ऊंचाई से भी गिरा दिया जाए तो इसे कोई नुकसान नहीं पहुंचता. इसे बनाने में हाई क्वालिटी प्लास्टिक और ग्लास मेटेरियल का उपयोग किया गया है. Nokia XR20 5G रग्ड स्मार्टफोन काफी प्रैक्टिकल भी है. कंपनी ने इसमें एक इमरजेंसी बटन भी दिया है जिसका यूज इमरजेंसी डायलर के तौर पर किया जा सकता है. अब आपको आगे इसके क्या फीचर्स देखने को मिल सकते है इसके बारे में बताते है.
Nokia XR20 5G का धासु कैमरा

इस फ़ोन के कैमरे की बता करे तो Nokia XR20 5G में 6.67 इंच का IPS LCD बेजल-लेस डिस्प्ले दिया गया है जो कि 1080 x 2400 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है. इसके अलावा, ब्रांड ने सेल्फी के लिए फ्रंट डिस्प्ले पर 8MP का पंच होल कैमरा दिया है जिससे शानदार सेल्फी ली जा सकती है. स्मार्टफोन के पिछले हिस्से पर डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48MP f/1.79 वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 13MP f/2.4 अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर शामिल है.
Nokia XR20 5G दमदार बैटरी
इसके बैटरी के बारे में बताये तो Nokia XR20 5G को कंपनी 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज के केवल एक ही वेरिएंट में पेश कर रही है. इस फोन के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट दिया गया है. यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर डुअल-कोर 2GHz Kryo 460 और Hexa-core 1.8GHz Kryo 460 प्रोसेसर लेआउट से लैस है, जो निर्बाध प्रदर्शन सुनिश्चित करता है. यह स्मार्टफोन 4630 mAh लिथियम-पॉलीमर बैटरी से लैस है जिसे निकाला नहीं जा सकता. फोन के साथ 18W का क्विक चार्ज दिया गया है
Nokia XR20 5G मेमोरी

आपको बता दे की Nokia XR20 5G के इंटरनल स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. यह फोन 512 GB तक के SD कार को सपोर्ट करता है. वॉइस और वीडियो कॉल के लिए यह डिवाइस 4जी और 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसके अन्य कनेक्टिविटी फीचर वाई-फाई 802.11, बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी5.0, मोबाइल हॉटस्पॉट, ए-जीपीएस और ग्लोनास शामिल हैं.
Nokia XR20 5G की कीमत
अब बात इसके कीमत की करे तो Nokia XR20 5G को आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों माध्यम से खरीद सकते हैं. जानकारी के मुताबिक वेबसाइट पर इसकी कीमत 42,999 रुपये हो सकती है. यह केवल एक वेरिएंट में ही उपलब्ध होगा. तो यह थी Nokia XR20 5G से जुडी कुछ जानकारी।