रेनो पर चल रहा लूट-मार ऑफर, रेनो की इन दमदार कारें पर मिल रहा 1 लाख तक का डिस्काउंट

रेनो पर चल रहा लूट-मार ऑफर, रेनो की इन दमदार कारें पर मिल रहा 1 लाख तक का डिस्काउंट

Renault Offers, Renault Discount Offer: नए साल की शुरुआत के साथ ही वाहन निर्माता कंपनी रेनो (Renault) ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी दे दी है। रेनो अपनी कारों पर 60 हजार तक के कैश डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। आमतौर पर कोई भी कंपनी ऐसे ऑफर तब देती है जब उससे अपना स्टॉक खत्म करना हो। तब ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियों की ओर से कई तरह के अलग अलग ऑफर्स दिए जाते हैं। ऐसा ही एक ऑफर लेकर आई है जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी Renault, नए साल की शुरुआत के साथ ही जनवरी महीने में रेनो की ओर से ग्राहकों को ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े :-Bajaj Platina 110: बजाज ने लॉन्च की सबसे अफोर्डेबल और ABS सिस्टम से लैस बाइक, देखिये इसका लुक और फीचर्स

रेनो क्विड पर मिल रहा 91 हजार का डिस्काउंट

Advertisement

रेनो की सबसे सस्ती और छोटी कार क्विड पर जनवरी में 91 हजार रुपये के ऑफर दे रही है। आपको कई अलग अलग ऑफर्स मिला कर 91000 का लाभ मिलेगा। जैसे की इन ऑफर्स में 15 हजार रुपये का कैश बेनिफिट, 15 हजार रुपये का ही एक्सचेंज बेनिफिट और 12 हजार रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट कार के सभी वैरिएंट्स पर दिया जा रहा है। छोटे परिवार के हिसाब से परफेक्ट इस गाड़ी पर इनके अलावा 39 हजार रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट और 10 हजार रुपये का री-लाइव स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत फायदा मिल रहा है। तो जल्दी करें कहि ये बेहतरीन मौका निकल न जाए।

यह भी पढ़े :-TVS के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया धमाल, इसकी कम कीमत और जबरजस्त फीचर्स देख Ola स्कूटर के उड़े होश

Renault Offers: रेनो पर चल रहा लूट-मार ऑफर, रेनो की इन दमदार कारें पर मिल रहा 1 लाख तक का डिस्काउंट

Advertisement

Renault Offers: रेनो पर चल रहा लूट-मार ऑफर, रेनो की इन दमदार कारें पर मिल रहा 1 लाख तक का डिस्काउंट 5Renault Offers: रेनो पर चल रहा लूट-मार ऑफर, रेनो की इन दमदार कारें पर मिल रहा 1 लाख तक का डिस्काउंट

रेनो काइगर SUV पर दमदार ऑफर

रेनो की इस शानदार SUV पर मिल रहे ऑफर के बारे में जान कर आप खुसी से उछाल पड़ेंगे। रेनो की कॉम्पैक्ट एसयूवी काइगर पर भी कंपनी 1.14 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। आपको बता दें रेनॉल्ट काइगर की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है जो 10.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। जी हाँ तो अब देर किस बात की जल्दी से अपने घर ले आए ये धमाकेदार फीचर्स वाली रेनो काइगर।

Advertisement

Renault Offers: रेनो पर चल रहा लूट-मार ऑफर, रेनो की इन दमदार कारें पर मिल रहा 1 लाख तक का डिस्काउंट 6Renault Offers: रेनो पर चल रहा लूट-मार ऑफर, रेनो की इन दमदार कारें पर मिल रहा 1 लाख तक का डिस्काउंट

रेनो ट्राइबर (Renault Offers)

रेनो की सस्ती एमपीवी ट्राइबर पर सबसे ज्यादा ऑफर मिल रहे हैं। आपको बता दें ट्राइबर की वर्तमान शुरुआती कीमत 5.76 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट के लिए 8.32 लाख रुपये तक जाती है। इसीलिए इस दमदार एमपीवी पर कंपनी जनवरी महीने में 1.19 लाख रुपये के बेनिफिट्स दे रही है। इस ऑफर के तहत 25 हजार रुपये का कैश बेनिफिट, 25 हजार रुपये का ही एक्सचेंज बेनिफिट एसयूवी के सभी वैरिएंट्स पर दिया जा रहा है। साथ ही रेनो कंपनी कुछ वैरिएंट्स पर कंपनी और 12 हजार रुपये का कॉर्पोरेट लाभ भी प्रदान कर रही है। इनके अलावा 47 हजार रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट और 10 हजार रुपये का री-लाइव स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत फायदा मिल रहा है। तो ये सभी ऑफर्स मिला कर आप इन रेनो ट्राइबर पर कुल 1.19 लाख रुपये का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Advertisement

Renault Offers: रेनो पर चल रहा लूट-मार ऑफर, रेनो की इन दमदार कारें पर मिल रहा 1 लाख तक का डिस्काउंट 7