Royal Enfield Super Meteor 650 : Royal Enfield नए साल में जल्द लॉन्च कर रहा हैं ये दमदार बाइक,650cc पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ Jawa का करेंगी सूपड़ासाफ हाल ही में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने गोवा में अपने राइडर मेनिया इवेंट में Super Meteor 650 को शोकेस किया है. बता दें कि इस फ्लैगशिप रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) बाइक को EICMA 2022 में पेश किया गया था. इस दौरान यह लोगों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहा था. अब कंपनी इस महीने जनवरी 2023 में भारत में इसकी आधिकारिक कीमत की घोषणा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
यह भी पढ़े :- Toyota Hyryder नए अवतार में जल्द होंगी लॉन्च,स्मार्ट कार फीचर्स से लोडेड और 26 का तगड़ा माइलेज
Royal Enfield Super Meteor 650 Engine
सुपर मीटियर 650 के इंजन की बात करें, तो इसमें वही 650cc पैरेलल-ट्विन इंजन होगा, जो इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में भी है. हालांकि इसकी क्रूजर कैरेक्टर को बनाए रखने के लिए इसे थोड़ा ट्यून किया गया है. यह 650cc पैरेलल-ट्विन, एयर और ऑयल-कूल्ड मोटर सुपर मीटियर में 47 bhp और 52 NM का टॉर्क जेनरेट करेगा. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
Royal Enfield Super Meteor 650 Featurs
650cc पैरेलल-ट्विन इंजन
6-स्पीड गियरबॉक्स
47 bhp और 52 NM का टॉर्क
ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम
डुअल चैनल एबीएस
ये RE के ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम सहित क्षमताओं के साथ एक ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है. जिसे ऐड-ऑन के रूप में पेश किया जा सकता है.
सुपर मीटियोर 650 पर सामने के कांटे 43 मिमी यूएसडी हैं और पीछे एक मोनोशॉक है.
इसके दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक हैं और रोकने के लिए मानक के रूप में डुअल-चैनल ABS है. ब्रांड-न्यू Royal Enfield Super Meteor 650 का भारतीय बाजार में कोई सीधा प्रतिस्पर्धी नहीं होगा.
यह भी पढ़े :- Maruti Suzuki XL7 हुई लॉन्च, कम कीमत में शानदार फीचर्स और माइलेज का उठाये मज़ा
Royal Enfield Super Meteor 650 Price
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियॉर 650 (Royal Enfield Super Meteor 650) को इंडियन मार्केट में 3.5 लाख रुपये से लेकर 4 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत मौजूदा 650 ट्विन्स से ज्यादा होगी. जिसकी वजह से यह कंपनी की सबसे महंगी बाइक होगी. फिलहाल इसके लुक और फीचर्स के बारे में बताएं तो Super Meteor 650 स्टैंडर्ड वेरिएंट्स को ऐस्ट्रल (ब्लू, ब्लैक और ग्रीन) और इंटरस्टेलर (ग्रे और ग्रीन) जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा. वहीं, टूरर वेरिएंट्स को सेलेस्टियल (ब्लू और रेड) पेंट स्कीम में पेश किया जाएगा. इस पावरफुल बाइक में फुल एलईडी हेडलैंप, विंड स्क्रीन, ट्रिपर नैविगेशन समेत कई खास खूबियां देखने को मिलेंगी.