TVS Ronin: सड़कों पर धूम मचा रही है TVS Ronin, Killer लुक के साथ मिलेंगे 5 शानदार फीचर्स, कम कीमत में Night Riding के लिए बेस्ट ऑप्शन। टीवीएस कंपनी की रोनिन लॉन्च होने के बाद से ही सड़कों पर धूम मचा रही है. इसमें 5 ऐसे खास फीचर्स हैं, जिसे देखते ही बाइक लवर इसे पसंद कर रहे हैं. फीचर्स के अलावा इसकी बिल्ड क्वालिटी, लुक और डिजाइन के साथ ही कीमत की वजह से लोगों के दिलों पर ये बाइक राज कर रही है.
ये भी पढ़े- यह धाकड़ खिलाड़ी होगा Sunrisers का नया कप्तान, मारता है क्रिस गेल से भी लम्बे-लम्बे छक्के, जानिए किस दिन से शुरू होगा IPL
सड़कों पर धूम मचा रही है TVS Ronin, Killer लुक के साथ मिलेंगे 5 शानदार फीचर्स, कम कीमत में Night Riding के लिए बेस्ट ऑप्शन
मार्केट में अपनी एक अलग ही पहचान बना रही है TVS Ronin
टीवीएस कंपनी कि ज्यादातर बाइक बजट में होती है. हमारे देश की सड़कों पर बहुत सारी इस कंपनी की बाइक्स देखने को मिल जाती हैं. टीवीएस रोनिन की पहचान इसकी हेडलाइट की वजह से मार्केट में एक अलग तरह की बन गई है. इसके अलावा भी यह कई ऐसे खास फीचर्स से लैस है, जिसकी वजह से लोग इसे खरीदने के बाद लंबी दूरी की यात्रा भी कर रहे हैं. क्या आप भी ऐसी बाइक की तलाश में हैं तो यह एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
जानिए TVS Ronin के ऐसे खास 5 फीचर्स के बारे में जो इसके सबसे अलग बनाती है
टीवीएस रोनिन में 5 बहुत ही खास फीचर्स हैं. जिसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है. अगर आप भी इसे खरीदने जा रहे हैं तो इन 5 फीचर्स के बारे में जरूर जान लें.
TVS Ronin की हेडलाइट की रौशनी ज्यादा होने से इसे नाईट में राइडिंग कर सकते है
रात के समय में अगर आपको राइडिंग करना पसंद है तो ऐसे में टीवीएस रोनिन एक अच्छा विकल्प है. इसकी हेडलाइट की रोशनी बहुत ही ज्यादा है. हेड लाइट का डिजाइन भी बेहद खास है, जिसकी वजह से ही इस बाइक की खूबसूरती बढ़ जाती है. पहली बार इस कंपनी ने कुछ नया ट्राई करने की कोशिश की है.
सड़कों पर धूम मचा रही है TVS Ronin, Killer लुक के साथ मिलेंगे 5 शानदार फीचर्स, कम कीमत में Night Riding के लिए बेस्ट ऑप्शन
TVS Ronin में मिलेगा एग्जॉस्ट वाला साइलेंसर
आमतौर पर बाइक खरीदने के बाद बाइक लवर्स एग्जॉस्ट की साउंड जरूर चेक करते हैं. ज्यादातर लोग स्पोर्ट्स बाइक लेने के बाद इसकी आवाज पर ध्यान देते हैं. लेकिन आपको टीवीएस रोनिन में बहुत ही तेज आवाज मिलती है. यानी आसान शब्दों में कहें तो आप कम पैसे में महंगी बाइक का मजा ले सकते हैं. इसकी आवाज कई स्पोर्ट्स बाइक को टक्कर देती है.
TVS Ronin की बिल्डअप क़्वालिटी ऐसी की टूटने फूटने की संभावनाएं बहुत ही कम
आमतौर पर टीवीएस कंपनी बाइक की बिल्ड क्वालिटी पर बहुत कम ध्यान देती है. लेकिन टीवीएस रोनिन की बिल्ड क्वालिटी बहुत ही जानदार है. बाइक के साइड मिरर, ग्रैब रिल्स, चैन कवर और हैंडल के साथ फ्यूल टैंक की मजबूती बहुत ही अच्छी है. छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होने पर भी इस बाइक को टूटने फूटने कि बहुत ही कम संभावनाएं हैं.
ये भी पढ़े- भरोसेमंद Nokia का भरोसेमंद धांकड़ स्मार्टफोन, बेहतरीन फीचर्स के साथ DSLR जैसी कैमरा क़्वालिटी, लुक है लाखो में एक
सड़कों पर धूम मचा रही है TVS Ronin, Killer लुक के साथ मिलेंगे 5 शानदार फीचर्स, कम कीमत में Night Riding के लिए बेस्ट ऑप्शन
TVS Ronin में मिलेगा 181mm ग्राउंड क्लीयरेंसजिससे आपकी बाइक ब्रेकर पर भी टच नहीं होगी
कम ग्राउंड क्लीयरेंस होने की वजह से कई बार ब्रेकर पर गाड़ी की इंजन टच कर जाती है. आमतौर पर ऐसा तब होता है जब बाइक के ऊपर 2 लोग या बहुत ज्यादा वजन हो. टीवीएस रोनिन ग्राउंड क्लीयरेंस 181mm की है. इस पर 2 लोगों को सफर करते समय भी ब्रेकर पर इंजन टच होने की बहुत ही कम संभावनाएं हैं. टीवीएस कंपनी ने इसकी डिजाइन के ऊपर बहुत ज्यादा ध्यान दिया है. आगे और पीछे की तरफ ग्राउंड क्लीयरेंस में अंतर है.
TVS Ronin में मिलेगा शॉर्ट व्हीलबेस जिससे यह ज्यादा स्पीड बनाने में सक्षम होगी
इस बाइक का व्हीलबेस बहुत ही कम है. व्हीलबेस कम होने के फायदे और नुकसान दोनो ही हैं. अगर आप इसे शहर में चलाते हैं तो आपको इसके फायदे मिलने वाले हैं. वहीं अगर कच्ची सड़क पर इसे चलाते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको इसे चलाते समय परेशानियां भी हो सकती हैं. ज्यादातर शहरी क्षेत्र के लोग ही इसे पसंद कर रहे हैं. शॉर्ट व्हीलबेस होने की वजह से बहुत जल्दी ये स्पीड पकड़ लेती है.