देशी जुगाड़: साईकिल को जुगाड़ से बना दिया बुलेट, जिसे देखकर आप भी हो जायेंगे हैरान दोस्तों हम जानते है की जब भी लोग सड़क पर बाइक चला रहे होते उनमे हमेशा से यह डर बना रहता है की,उनकी किसी गलती के कारण उन्हें कही ट्रैफिक हवलदार पकड़ न लें. यदि आपके पास लाइसेंस समेत सभी जरुरी कागजात मौजूद हैं तो आपको डरने की जरुरत ही नहीं है
जुगाड़ करने में माहिर होते हैं कुछ लोग
जुगाड़ एक ऐसी कला है जो हर किसी के पास नहीं होती लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपनी गाड़ी जुगाड़ से चलाने में महारत होते हैं. जुगाड़ एक ऐसा जरिया है जिससे लोग अपने उल्टी-सीधे कारनामो को एन मौके पर सही कर लेते हैं. भारत में जुगाड़ सिस्टम काफी पॉपुलर है जिसके जरिए लोग घंटों बिताए जाना वाला काम चुटकी में पूरा कर लेते हैं. एक शख्स ने अपने शौक को पूरा करने के लिए जुगाड़ से रॉयल एनफील्ड की बुलेट बनाई, जिसे देखने के बाद सभी हैरान हैं.
देशी जुगाड़: साईकिल को जुगाड़ से बना दिया बुलेट, जिसे देखकर आप भी हो जायेंगे हैरान 6यह भी पढ़े: मार्केट में धूम मचा रहा यह डायनेमो टॉर्च, बिना बैटरी और चार्जिंग के सालो साल चलेगा
देशी जुगाड़ से बनाई बिना पेट्रोल और बिना इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाली बुलेट
हैरान करने वाली वाली बात यह है किइस बुलेट को चलाने के लिए पेट्रोल और बिजली की आवश्यकता नहीं होती हालांकि, उसने एक ऐसा तरीका अपनाया, जिसे देखकर ट्रैफिक पुलिस तो क्या आस पस के सभी लोग हैरान रह गए.
देशी जुगाड़: साईकिल को जुगाड़ से बना दिया बुलेट, जिसे देखकर आप भी हो जायेंगे हैरान 7मस्ती से धीमे धीमे चला रहा था बुलेट
यह शख्स मस्ती से बुलेट धीमे-धीमे आगे बढा रहा था और तभी सामने खड़े हवलदार ने उसे रोक लिया. उसने हेलमेट भी नहीं पहना था, लेकिन फिर भी नहीं कटा उसका चालान उसने कुछ ऐसा जुगाड़ बनाया था कि उसका ट्रैफिक हवलदार चालान नहीं काट सकता. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कोई रॉयल एनफील्ड की बुलेट खुद कैसे बना सकता है. चलिए हम आपको बताते है की ऐसा क्या जुगाड़ किया उस आदमी ने
यह भी पढ़े: Tata-Maruti को उखाड़ फेकने आयी Hyundai Creta ने मचाया तहलका, शोरूम पर लगी खरीदने वालो की लाइन जाने डिटेल
सायकिल को जुगाड़ से बना दिया बुलेट
उसने साइकिल को मोडिफाई करवाकर एक बुलेट बना दिया, जो रॉयल एनफील्ड जैसा नजर आ रहा था. हालांकि, इस बुलेट को चलाने के लिए साइकिल की तरह पैडल मारना होगा. इसीलिए पुलिस भी नहीं काट सकती चालान ऐसे में उसने ट्रैफिक हवलदार को चकमा दे दिया और फिर वह आंख के सामने से ही निकल गया.इस आदमी का यह कारनामा आपको हैरान कर देगा . इंटरनेट पर इसका विडिओ तेजी से वायरल हो रहा है