Tata Punch Electric Version Launch: Signature स्टाइल में लांच होगा Tata Punch का इलेक्ट्रिक वर्जन, लॉन्ग रेंज के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स, मात्र 5 लाख में फुल मजे। पंच मॉडल में सिग्नेचर स्टाइल के साथ ही कई और शानदार फीचर्स देखने को मिलने की उम्मीद है। इंटीरियर में टॉप-स्पेक वेरिएंट में लेदरेट अपहोल्स्ट्री मिलने की संभावना है बाकी वेरिएंट सिग्नेचर ब्लू हाइलाइट्स और सीटों पर ब्लू स्टिचिंग के साथ हल्के रंग की थीम के साथ आ सकती है।
ये भी पढ़े- अब Creta का खेल खत्म! आ रही है Honda की चमचमाती SUV, Luxury लुक के साथ कमाल के फीचर्स, मात्र 10 लाख में है…
Tata जल्द ही Punch का इलेक्ट्रिक वर्शन करेगी लांच
ऑटो एक्सपो 2023 में एक से बढ़कर एक शानदार कारें लॉन्च होने के लिए तैयार है। इसमें कई पॉपुलर कारें लॉन्च होंगी। इन पॉपुलर कारों में एक नाम टाटा पंच भी है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा पंच इलेक्ट्रिक अवतार में ऑटो एक्सपो में शो की जाएगी। जानिए इस गाड़ी से जुड़ी अन्य डिटेल के बारे में।
मध्यम रेंज और लॉन्ग रेंज में लांच करेगी Tata Punch का इलेक्ट्रिक वर्शन
अपकमिंग टाटा पंच ईवी को Tigor EV और Nexon EV Prime मॉडल के बीच में लाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, पंच ईवी में दो बैटरी पैक विकल्प मिलेंगे। इसका पहला विकल्प मीडियम रेंज और दूसरा विकल्प लॉन्ग रेंज होगा। मीडियम रेंज पंच ईवी के लिए पावर आउटपुट और रेंज टिगोर ईवी से साझा किया जा सकता है, जबकि लॉन्ग रेंज 26kWh बैटरी पैक से लैस हो सकता है।
ये भी पढ़े- Tata Sumo तबाही मचाने आ रहा है 9 सीटर वेरिएंट में SUV का बाप, लक्ज़री लुक और फीचर्स से पिलाएगी Bolero को घाट-घाट का…
शानदार फीचर्स के साथ देखने को मिलेगा Signature लुक और डिज़ाइन
फीचर्स की बात करें अपकमिंग पंच मॉडल में सिग्नेचर स्टाइल के साथ ही कई और शानदार फीचर्स देखने को मिलने की उम्मीद है। इंटीरियर में टॉप-स्पेक वेरिएंट में लेदरेट अपहोल्स्ट्री मिलने की संभावना है, जबकि बाकी वेरिएंट सिग्नेचर ब्लू हाइलाइट्स और सीटों पर ब्लू स्टिचिंग के साथ हल्के रंग की थीम के साथ आ सकती है।
फीचर्स में किये गए है कई सारे नए बदलाव
टाटा के बाकी मॉडल्स की तरह ही इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट / स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, ऑटो फोल्ड और फुली डिजिटल कंसोल के होने की भी उम्मीद है। वहीं, पावरट्रेन ऑप्शन के आधार पर टाटा पंच ईवी की कीमत 10 – 13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है। Tata Motors को Tata Tiago EV और एंट्री-लेवल Tata Nexon EV Prime के बीच पेश किया जा सकता है। साथ ही Tata Punch EV भारत में Citroen eC3 EV माइक्रो-एसयूवी के को चुनौती पेश कर सकती है।