Smartphone Battery Tips: आपके फोन की बैटरी बैकअप बढ़ाने के लिए 5 आसान टिप्स

Smartphone Battery Tips: आपके फोन की बैटरी बैकअप बढ़ाने के लिए 5 आसान टिप्स

Smartphone Battery Tips: अगर आपको भी अपने स्मार्टफोन की बैटरी एक दिन दो से तीन बार चार्ज करनी पड़ती है तो आज के इस पोस्ट में हमने Smartphone Battery Backup को बढ़ने के लिये 5 आसान टिप्स साझा किये हैं जो की काफी आसान हैं और इन टिप्स को फॉलो करने से आपके स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप काफी हद तक बढ़ेगी। कुछ चलिये जानते हैं how to increase mobile battery backup?

Smartphone Battery Tips - Featured Image
Smartphone Battery Tips: how to increase mobile battery backup?

how to increase mobile battery backup

1. बेमतलब के एप्प को अनइंस्टाल करें

गूगल प्ले स्टोर हो या एप्पल स्टोर हम अक्सर काम पड़ने पर अपने जरूरत के हिसाब से कई एप्लीकेशन को इंस्टाल करते हैं। ऐसे एप्लीकेशन जिन्हे आप लंबे समय तक अपने इस्तेमाल में नहीं ला रहे उन्हें अनइंस्टाल कर दें। ऐसा करने से स्मार्टफोन में बैकग्राउंड टास्क कम होगा और स्मार्टफोन की बैटरी ज्यादा चलेगी।

2. डार्क मोड का इस्तेमाल करें

अगर आपके स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले है और आपको स्मार्टफोन से battery backup की शिकायत है तो आपको डार्क मोड का इस्तेमाल ज्यादा करना चाहिये। Amoled वाले स्मार्टफोन में डार्क मोड यूज़ करने से बैटरी बैकअप में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है।

Advertisement

3. धूप में इस्तेमाल काम न करें

जब भी आप स्मार्टफोन को कड़ी धुप में इस्तेमाल करते हैं तो स्मार्टफोन की ब्राइटनेस को तेज़ करके यूज़ करना पड़ता है। ऐसा करना 10 से 15 मिनट के लिये ठीक है पर फिर इस वजह से प्रोसेसर पर जोर पड़ने लगता है और स्मार्टफोन की बैटरी तेज़ी से ड्रेन होने लगती है।

4. Battery Saver का इस्तेमाल करें

रात को दिन को जब आपको यह पता हो की अगले 2-4 घंटे आप स्मार्टफोन को इंतमाल नहीं करने वाले हो तो ऐसे में अपने स्मार्टफोन को Battery Saver या Power Saving Mode में डाल दें ताकि आपको अपने स्मार्टफोन को कम से कम चार्ज करना पड़े।

5. स्टार्टअप टास्क को काम करें

व्हाट्सप्प, ट्विटर, फेसबुक जैसे कई एप्प्स ऑटो स्टार्टअप सेटिंग का इस्तेमाल करते हैं। जिस भी एप्लीकेशन का ऑटो स्टार्टअप ऑप्शन ऑन होगा वह एप्प फोन ऑन होने के बाद कभी भी खुद ब खुद बैकग्राउंड में रन करने लगता है। इसे बंद करने के लिये एप्प की सेटिंग में जाकर ऑटो स्टार्टअप ऑप्शन को बंद करना होता है।

Advertisement

महत्वपूर्ण लिंक – Smartphone Battery Tips

Reply