Sony ने लांच किया गर्दा उड़ा देने वाला धांसू स्मार्टफोन, जबरदस्त कैमरा क्वालिटी के साथ बजायेगा Vivo-Redmi की पुंगी, सिर्फ नाम ही काफी है

Sony ने लांच किया गर्दा उड़ा देने वाला धांसू स्मार्टफोन, जबरदस्त कैमरा क्वालिटी के साथ बजायेगा Vivo-Redmi की पुंगी, सिर्फ नाम ही काफी है

Sony Xperia Pro-I Smartphone: Sony ने लांच किया गर्दा उड़ा देने वाला धांसू स्मार्टफोन, जबरदस्त कैमरा क्वालिटी के साथ बजायेगा Vivo-Redmi की पुंगी, सिर्फ नाम ही काफी है। सोनी एक ऐसा नाम जो सोने की तरह ही चमक गया है। Sony एक बहुत ही पुरानी मोबाइल बनाने वाली कंपनी है। Sony मोबाइल कंपनी वर्षो से मोबाइल फोन बनाने का कार्य करती चली आ रही है। सोनी कंपनी के मोबाइल फोन अक्सर बड़े ही तगड़े फीचर्स वाले माने जाते हैं। सोनी कंपनी जब भी कोई नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करती है, खरीददारों की मानो मोबाइल बाजार में होड़ सी लग जाती है। सभी को बहुत ही अच्छी तरह से यादा होगा कि सोनी जैसी मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी काफी पहले के समय में की-पैड वाले मोबाइल फोन बनाया करती थी।

ये भी पढ़े- Motorola का धांसू स्मार्टफोन जल्द करेगा मार्केट में एंट्री, बेहतरीन फीचर्स और 200MP कैमरा क्वालिटी के साथ 125W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट

Advertisement

समय के अनुसार Sony ने बदला अपना रूप लांच किया गर्दा उदा देने वाला स्मार्टफोन

maxresdefault 2023 01 17T145711.929

धीरे-धीरे समय में परिवर्तन हुआ तो सोनी कंपनी ने भी अपने आपको समय के अनुसार बदल डाला। आज का समय एकदम डिजिटल दुनिया का हो गया है तो ऐसे में सोनी भी डिजिटल हो गई है और एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। आज हम सोनी के ऐसे ही बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं जिसका नाम Sony Xperia Pro-I Smartphone है। सोनी के इस स्मार्टफोन में तगड़े फीचर्स हैं। 

12GB RAM और 512GB स्टोरेज

maxresdefault 2023 01 17T145702.432 1

सबसे पहले, Sony Xperia Pro-I एक बेहतरीन कैमरा सिस्टम के साथ आता है। सोनी स्मार्टफोन 12 जीबी रैम और 512 जीबी रोम (512 जीबी तक विस्तार योग्य) बूट करता है। सोनी फ्लैगशिप पहले दौर में जीत जाती है।

Sony Xperia Pro-I Smartphone में मिलेगा तगड़ा स्नैपड्रगन प्रोसेसर

डिस्प्ले के संबंध में, Sony Xperia Pro-I स्पेक्स में 1644 x 3840 पिक्सल के साथ 6.6-इंच OLED और 21:9 अनुपात का लंबा पहलू है। सोनी फोन को दूसरे दौर में एक और अंक मिलता है। हुड के तहत, सोनी डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5G SoC को चलाता है।

Advertisement
maxresdefault 2023 01 17T145757.586

ये भी पढ़े- Ind vs Nz: कल से शुरू होगा महामुकाबला, आमने-सामने होगी दो धुरंधर टीमें, जानिए कब, कहाँ और किस समय खेले जायेगे मैच

Redmi, Realme के 50MP पर पड़ेगा Sony का 12MP वाला यह कैमरा

विस्तार से, Sony Xperia Pro-I कैमरे बूट क्वाड 12MP + 12MP + 12MP + 0.3MP कैमरा इसके पीछे और सेल्फी लेने और वीडियो कॉल करने के लिए 8MP लेंस है। सोनी डिवाइस में 4500mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Advertisement