Splendor नहीं माइलेज के मामले में Honda की इस बाइक की बोलती है तूती, 70 kmpl से नहीं है कोई इसके आसपास। वैसे तो बाइक के मार्केट में बहुत सी बाइक निर्माता कम्पनियो का दबदबा है. इसमें हौंडा अपना भी अलग रुतबा रखती है आपको बता दे की होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया ने हाल ही में अपनी 100 सीसी मोटरसाइकिल Honda Shine 100 को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे देश की सबसे लोकप्रिय बाइक Splendor Plus के मुकाबले में उतारा है. बता दें कि लॉन्च के साथ ही कंपनी इस बाइक पर कई तरह के ऑफर्स भी दे रही है. आइये आपको इसके बारे में बताते है.
Honda Shine 100 Price
यह भी पढ़े- Maruti Swift को अपनी आंधी में बहा देती है Hyundai की Grand i10 Nios, इसके फीचर और इंजन का नहीं है तोड़
सबसे पहले इसके कीमत के बारे में बातये तो जानकारी के मुताबिक होंडा शाइन 100 को दिल्ली में 64,900 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है, जबकि राजस्थान में इसे केवल 62,900 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उतारा गया है. कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह बाइक ब्लैक विद रेड स्ट्रिप, ब्लैक विद ब्लू स्ट्रिप, ब्लैक विद ग्रीन स्ट्रिप, ब्लैक विद गोल्ड स्ट्रिप और ब्लैक विद ग्रे स्ट्रिप में उपलब्ध है. यह तो थी कीमत की बात अब और जानकारी बताते है.
Honda Shine 100 Emi
जैसा की जानकारी के मुताबिक होंडा अपनी नई बाइक पर शानदार ऑफर भी दे रही है. अगर आप कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप से होंडा शाइन 100 खरीदते हैं तो आप 10% कैशबैक (5 हजार रुपये तक) के हकदार हो सकते हैं. इसके अलावा टू-व्हीलर लोन पर यह बाइक केवल 3,999 रुपये के डाउनपेमेंट पर खरीदी जा सकती है. लोन पर यह बाइक 9.99% के ब्याज दर पर खरीदी जा सकती है. लोन प्रोसेसिंग के लिए ग्राहक को महज 2 रुपये फीस के तौर पर देने होंगे. इतना ही नहीं, इस बाइक पर कंपनी 10 साल की वारंटी दे रही है, जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है. एक्सटेंडेड वारंटी के लिए ग्राहक को अलग से भुगतान करना होगा. यह आपको जानकारी के आधार पर बता रहे है.
Honda Shine 100 Engine And Mileage
यह भी पढ़े- 31,880 रुपए में Electric scooter होंगा आपके पास, शानदार रेंज और बैटरी भी है मौजूद
इस बाइक के माइलेज किओ बात करे तो Honda Shine 100 में 98.98 सीसी, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 5.43kw की पावर और 8.95Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में 4 गियर और मल्टीपल वेट क्लच है. फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में ट्विन सस्पेंशन दिया गया है. बाइक में ऑलवेज ऑन फंक्शन के साथ हेडलाइट, एनालॉग क्लस्टर और अलॉय व्हील्स के साथ काफी बेसिक फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि होंडा शाइन 100 सिटी राइड में 70 kmpl तक की माइलेज दे सकती है.
Honda Shine 100 Features
अब इसके फीचर्स के बारे में बताये तो होंडा की नई शाइन 100 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर हैं. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ दोनों छोर (फ्रंट और रियर) पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. फीचर्स की बात करें तो इसमें बेसिक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. हालांकि, इस बजट की बाइक से आप फीचर्स को लेकर बहुत ज्यादा उम्मीद भी नहीं रख सकते हैं तो यह थी Honda Shine 100 से जुडी जानकारी।