Tata Altroz का Stylish लुक हुआ लांच, पावरफुल इंजन और अपग्रेडेड फीचर्स से करेगी Hyundai i20 का पत्ता साफ़, देखे कीमत और फीचर्स

Tata Altroz Racer introduced with new Stylish Look: Tata Altroz का Stylish लुक हुआ लांच, पावरफुल इंजन और अपग्रेडेड फीचर्स से करेगी Hyundai i20 का पत्ता साफ़, देखे कीमत और फीचर्स। टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2023 में अल्ट्रोज हैचबैक का अब तक का सबसे स्पोर्टी वर्जन Altroz Racer प्रदर्शित किया। इसमें एक्सटीरियर डिजाइन स्टैंडर्ड मॉडल के समान ही है। टाटा अल्ट्रोज रेसर स्टाइलिंग में बदलाव और एक नई इंफोटेनमेंट सिस्टम सहित कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड के साथ आती है। नई Altroz Racer में वॉयस असिस्ट और वेंटीलेटेड सीट दिए गए हैं। वहीं, इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। आइए जानते हैं इसमें और कौन सी खूबियां हैं।

ये भी पढ़े- नए अवतार में आ रही है Hyundai की सबसे सस्ती Facelift कार, कमाल के सेफ्टी फीचर्स और शानदार माइलेज, कम कीमत में देगी Alto…

जानिए Altroz Racer के स्टैण्डर्ड फीचर्स के बारे में

Advertisement

Altroz Racer को नए सॉफ्टवेयर के साथ एक नई 10.25-इंच टचस्क्रीन यूनिट मिलती है। इसके अलावा, इसमें एक नया 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, छह एयरबैग, वायरलेस चार्जिंग और एक एयर प्यूरीफायर स्टैंडर्ड के रूप में मिलता है। Altroz Racer में रेड कंट्रास्ट स्टिचिंग, रेड और व्हाइट स्ट्राइप्स के साथ नई ऑल-ब्लैक अपहोल्स्ट्री और हेड रेस्ट्रेंट पर रेसर एम्बॉसिंग भी है।

ये भी पढ़े- 10 सेफ्टी फीचर्स के साथ लांच हुई सबसे सस्ती Maruti EECO, Attractive लुक के साथ जबरदस्त फीचर्स, कम कीमत में 27kmpl का माइलेज

ऑटो एक्सपो 2023 में किया है पेश, Hyundai i20 N Line को देगी तगड़ी टक्कर और जानिए इसकी कीमत

Advertisement

टाटा ने Altroz Racer के लॉन्च टाइमलाइन की जानकारी नहीं दी है। इसे अभी केवल ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया गया है। टाटा इसे नया 1.2-लीटर डायरेक्ट-इंजेक्शन इंजन दे सकता है। अगर अल्ट्रोज़ रेसर लॉन्च की जाती है, तो इसका मुकाबला Hyundai i20 N Line से होगा, जिसकी कीमत 9.99 लाख-12.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।