Maruti Baleno premium hatchback: Maruti की Baleno के आगे छूटे Tata Altroz के पसीने, इन 5 वजह से बनी बिक्री में No.1, 25 kmpl माइलेज के साथ देखे फीचर्स। अल्ट्रोज भी डिजाइन, सेफ्टी, और फीचर्स के मामले में एक शानदार गाड़ी है, लेकिन हम वह 5 वजह बताने वाले हैं जिसके चलते ग्राहक अल्ट्रोज की जगह मारुति बलेनो को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़े- विधायकों की पहली पसंद बनी Toyota की ये धांसू MPV, Luxury फीचर्स के साथ Fortuner वाला लुक, देखे कीमत और फीचर्स
मारुति सुजुकी ने Maruti Baleno को प्रीमियम हैचबैक में लॉन्च किया (Maruti Suzuki launched the Maruti Baleno as a premium hatchback.)
मारुति सुजुकी ने इस साल अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Maruti Baleno को नए अवतार में लॉन्च किया. इसके बाद से ही इस गाड़ी की बिक्री में बड़ा उछाल देखने को मिला है. आलम यह है कि नवंबर महीने में यह मारुति की ही नहीं, पूरे देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. इसका सीधा मुकाबला टाटा की प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz के साथ रहता है. अल्ट्रोज भी डिजाइन, सेफ्टी, और फीचर्स के मामले में एक शानदार गाड़ी है, लेकिन हम वह 5 वजह बताने वाले हैं जिसके चलते ग्राहक अल्ट्रोज की जगह मारुति बलेनो को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
Maruti Baleno बनी है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक (Maruti Baleno has become one of the best selling car in the country)
मारुति बलेनो कंपनी की एक पॉपुलर गाड़ी है. सिर्फ नवंबर महीने में ही नहीं, यह पहले भी कई बार देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में शामिल रही है. अकेले नवंबर में इसकी करीब 21,000 यूनिट बिक गई. ऐसे में मारुति बलेनो एक कार नहीं, ब्रैंड हो गया है और उसकी पॉपुलैरिटी ही इसकी बिक्री की बड़ी वजह है.
Maruti Baleno में मिलते है Tata Altroz से कई गुना ज्यादा अच्छे फीचर्स (Maruti Baleno has many times better features than Tata Altroz)
फीचर्स के मामले में दोनों ही गाड़ियां दमदार है, लेकिन कई फीचर ऐसे हैं जो मारुति बलेनो में मिलते हैं लेकिन अल्टरोज में नहीं दिए गए . मारुति बलेनो में आपको 9 इंच का टचस्क्रीन, हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स हैं, जो आपको अल्ट्रोज ऑफर वहीं करती.
22.35 km/l का शानदार माइलेज देती है Maruti Baleno (Maruti Baleno gives a great mileage of 22.35 km/l)
मारुति बलेनो का माइलेज भी टाटा अल्ट्रोज से ज्यादा है. बलेनो का पेट्रोल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन में 22.35 km/l और AMT में 22.94 km/l का माइलेज देता है. जबकि टाटा अल्ट्रोज का पेट्रोल इंजन 19.05 km/l का माइलेज ऑफर करता है.
ये भी पढ़े- Mahindra ने लांच किया न्यू Bolero कट्टा, Scorpio-N से मिलेंगे ज्यादा फीचर्स, लुक देख हो जाओगे दीवाने
Maruti Baleno में मिलता है सबसे सस्ता ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स (Cheapest automatic manual transmission gearbox available in Maruti Baleno)
दोनों ही कारें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑफर करती हैं. जहां मारुति बलेनो में AMT (ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स मिलता है. वहीं टाटा अल्ट्रोज DCT (डुअल क्लच ऑटोमैटिक) गियरबॉक्स के साथ आती है. बलेनो के ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की शुरुआती कीमत 7.83 लाख रुपये है, जबकि अल्ट्रोज के ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की शुरुआती कीमत 8.40 लाख रुपये है.
देश भर में फैला है Maruti का सर्विस नेटवर्क (Maruti’s service network is spread across the country)
सर्विस नेटवर्क की बात करें तो इस मामले में मारुति सुजुकी आगे निकल जाती है. मारुति के पास टाटा मोटर्स से देश भर में ज्या्दा सर्विस सेंटर हैं. इसके अलावा पार्ट्स की उपलब्धता भी ज्यादा आसानी से हो जाती है.