Who is Ratan Tata’s Daughter-in-law: Tata परिवार की बहु ने संभाली Innova बनाने वाली कंपनी की कमान, जानिए कौन है Ratan Tata की बहु? मानसी विक्रम किर्लोस्कर की इकलौती संतान होने के साथ ही टाटा परिवार की बहू भी हैं. मानसी पहले से ही समूह की मैनेजिंग डायरेक्टर, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ के पद पर काम कर रही थीं.
ये भी पढ़े- मात्र 2 लाख में खरीदे Hyundai की काली चिड़िया, जानिए इसका A to Z EMI प्लान, नहीं पड़ेगा सौदा महंगा
मानसी टाटा को किर्लोस्कर समूह की कमान सौंपी गई है (Mansi Tata has been given the charge of Kirloskar Group)
उन्हें किर्लोस्कर ज्वाइंट वेंचर के बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. यह फैसला पिछले महीने Vikram Kirloskar के निधन के बाद लिया गया है. मानसी विक्रम किर्लोस्कर की इकलौती संतान होने के साथ ही टाटा परिवार की बहू भी हैं. मानसी पहले से ही समूह की मैनेजिंग डायरेक्टर, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ के पद पर काम कर रही थीं.
जानिए मानसी का Tata परिवार से क्या है रिश्ता (Know what is Mansi’s relation with Tata family)
अब वह टोयोटा मटेरियल हैंडलिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, किर्लोस्कर टोयोटा टेक्सटाइल प्राइवेट लिमिटेड, टोयोटा इंजन इंडिया लिमिटेड और अन्य कंपनियों की अगुवाई करेंगी. जबकि उनकी मां Geetanjali Kirloskar किर्लोस्कर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड की चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्ट हैं. आइए जानते हैं कौन हैं Manasi Tata और उनका टाटा परिवार से क्या है रिश्ता?
मानसी US से ग्रैजुएशन खत्म करके आई और केयरिंग विद कलर नाम का एक NGO चलाती हैं(Mansi came from US after completing her graduation and runs an NGO named Caring with Colour.)
32 साल की मानसी यूनाइटेड स्टेट के रोड आइलैंड स्कूल ऑफ़ डिज़ाइनिंग से ग्रैजुएट हैं. वह आर्ट के प्रति जुनूनी हैं, केयरिंग विद कलर नाम का एक NGO चलाती हैं. पेंटिंग के अलावा उन्हें स्विमिंग का भी शौक है. ग्रैजुएशन खत्म होने के बाद ही उन्होंने पिता की कंपनी ज्वाइन कर ली थी.
ये भी पढ़े- विधायकों की पहली पसंद बनी Toyota की ये धांसू MPV, Luxury फीचर्स के साथ Fortuner वाला लुक, देखे कीमत और फीचर्स
मानसी की शादी 2019 में नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा से हुई थी (Mansi was married to Noel Tata’s son Neville Tata in 2019)
साल 2019 में उनकी शादी नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा से हुई थी. शादी समारोह बेहद साधारण रखा गया था, जिसमें चुनिंदा लोग ही शामिल किए गए थे. दोनों परिवार एक-दूसरे को दशकों से जानते हैं. नोएल रतन टाटा के सौतेले भाई हैं. नोएल के नेतृत्व में टाटा समूह की रिटेल कंपनी ट्रेंट लिमिटेड है.
Toyota Kirloskar Motor में मालिक विक्रम किर्लोस्कर का 64 साल में निधन हो गया (Owner Vikram Kirloskar at Toyota Kirloskar Motor passed away at 64)
बता दें कि Toyota Kirloskar Motor के वाइस चेयरपर्सन विक्रम किर्लोस्कर का 29 नवंबर को निधन हो गया था. वह 64 साल के थे और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हुई. भारत में फॉर्च्यूनर और इनोवा जैसी कारों को लाने का श्रेय विक्रम किर्लोस्कर को ही जाता है।