Tata जल्द लॉन्च करेगी मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक Nano Car,लुक और फीचर्स से तोड़ेगी सबके रिकॉर्ड

New Tata Nano Electric Car 2023 :

हाल के दिनों में ये बात बड़ी चर्चा में हैं की TATA MOTORS अपनी पुरानी कार NANO का electric version market में लेकर आने वाली है।  तो अगर आप एक सस्ती और किफायती electric car के इन्तेजार में थे तो तैयार हो जाइये क्योंकि tata की नई electric car nano जल्द  market में आने वाली है।  Tata जल्द लॉन्च करेंगा Alto से भी कम कीमत में देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक Nano Car, लुक में मिलेंगे तगड़े फीचर्स और रेंज, टाटा नैनो के बाद कई कंपनियों ने बजट सेगमेंट में अपनी एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च की है। Tata Nano देश की सबसे सस्ती कार थी जिसे टाटा मोटर्स (Tata Motrs) इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने जा रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा नैनो इलेक्ट्रिक (Tata Nano EV) को कंपनी 2023 की दूसरी तिमाही में लॉन्च कर सकती है। मगर लॉन्च से पहले कंपनी टाटा नैनो ईवी को 2023 ऑटो एक्सपो में इसका प्री प्रोडक्शन मॉडल शोकेश कर सकती है। अब टाटा अपनी कई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भारतीय बाजार में पेश कर चुकी है। तब जाकर वह अपने नई नई इलेक्ट्रिक पर काम करना शुरू किया है।

Advertisement

Tata जल्द लॉन्च करेगी मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक Nano Car,लुक और फीचर्स से तोड़ेगी सबके रिकॉर्ड 6यह भी पढ़े : Samsung ने मार्केट में लाया दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन, 108MP कैमरा के साथ बाजार में मचा दिया तहलका

New Tata Nano Electric Car में मिलेंगे शानदार फीचर्स

एक सस्ती कार में सबसे जरूरी फीचर होता है उसका माइलेज इलेक्ट्रिक कार में माइलेज ऐसे चेक किया जाता है कि एक चार्ज में कार कितना चल सकती है. टाटा नैनो ईवी एक चार्ज में करीब 200 किमी. तक जा सकती है, रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार में 15.5 kWh क्षमता वाली लीथियन आयन बैटरी हो सकती है ये देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इस कार के साथ फास्ट चार्जर का विकल्प देती है या नहीं, क्योंकि फास्ट चार्जिंग के साथ कार की कीमत बढ़ सकती है मुमकिन है कि इसके कई वैरिएंट लॉन्च हों और कार में फास्ट चार्जिंग का फीचर मिले|

Advertisement

माना जा रहा है कि इस कार की टॉप स्पीड 65-85 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है यह भी कहा जा रहा है कि कार में तीन तरह के ड्राइविंग मोड मिल सकते हैं पहला होगा ईको मोड, दूसरा होगा नॉर्मल मोड और तीसरा स्पोस्ट्स मोड होने का अनुमान है, इतना ही नहीं इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्प्ल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है साथ ही ब्लूटूथ, इंटरनेट कनेक्टिविटी, 6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर भी मिल सकते हैं

Tata जल्द लॉन्च करेगी मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक Nano Car,लुक और फीचर्स से तोड़ेगी सबके रिकॉर्ड 7यह भी पढ़े : Samsung ने मार्केट में लाया दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन, 108MP कैमरा के साथ बाजार में मचा दिया तहलका

New Tata Nano Electric Car दमदार इंजन

Advertisement

जिस समय टाटा नैनो बिका करती थी उस समय इसमें 624 सीसी का सिलेंडर व पेट्रोल इंजन मिलता था। यह इंजन 38 एचपी का पावर और 51 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता था। टाटा नैनो मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ भी आती थी।

New Tata Nano Electric Car कब होंगी लॉन्च

कंपनी ने Nano को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल लॉन्चिंग की बात नहीं रखी अब खबर आ रही है कि टाटा मोटर्स अपनी नहीं टाटा नैनो इलेक्ट्रिक को जल्द ही पेश करेगी। इसके डिजाइन में बदलाव किया जा सकता है। वहीं इसमें नए पावरट्रेन का प्रयोग किया जाएगा। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टाटा नैनो का प्रोडक्शन शुरू कर दिया गया है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस के ऑफिशियल लॉन्चिंग की कोई भी बात मीडिया के सामने नहीं रखी है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार को 3 से 5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।

Advertisement

अभी तक NANO की लॉन्च तारीख को लेकर मिली जानकारी के अनुसार कंपनी इसके model को market में उतारने का plan सोच रही है। nano EV पूरी तरह से Indian market में enter कर देगी। लेकिन अभी से market में nano की बढ़ती demand को देखकर company इसकी early manufacturing भी कर सकती है।