TATA Punch EV: TATA जल्द लांच करेगा Punch का इलेक्ट्रिक वर्जन, Extreme फीचर्स और 450KM की शानदार रेंज के साथ 10min. में होगी फुल चार्ज, Tata Motors की अपकमिंग Tata Punch EV को लेकर सामने आ रहीं सभी रिपोर्ट्स पर विराम लगाते हुए कंपनी ने इसे ग्रीन सिग्नल दे दिया है। माना जा रहा है कि यह इंडिया की पहली इलेक्ट्रिक माइक्रो-एसयूवी कार होगी। वहीं, टाटा पंच ईवी प्रोजेक्ट को लेकर Tata Passenger and Electric Mobility के टॉप एग्जिक्यूटिव Vivek Srivatsa ने कन्फर्म किया है कि वह जल्द ही पंच ईवी को लॉन्च कर सकती है।
यह भी पढ़े- Maruti की 7 सीटर Ertiga MPV ने मार्केट में बनाया दबदबा, धमाकेदार फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ Innova का खेल किया खत्म
Tata Motors के पास चार EV models जिनको जो लांच हो चुकी है(Tata Motors has four EV models that have been launched)
फिलहाल Tata Motors के पास चार EV models है, जिन्हें लॉन्च किया जा चुका है। इस लिस्ट में Tata Tiago EV, Tata Tigor EV, Tata Nexon EV Prime और Tata Nexon EV MAX शामिल हैं।
यह भी पढ़े- Maruti की 7 सीटर Premium MPV ने मार्केट में मचाया तहलका, धांसू इंजन और शानदार फीचर्स से Bolero का किया सफाया
इंडिया में जल्द होगा Tata Punch का इलेक्ट्रिक वैरिएंट लांच (Electric variant of Tata Punch will be launched soon in India)
जैसा कि हमने बताया कि Tata Motors ने Tata Punch ICE-पावर्ड छोटी SUV पर आधारित Tata Punch EV प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है। माना जा रहा है कि इलेक्ट्रिक टाटा पंच भारत की पहली ईवी माइक्रो-एसयूवी बन सकती है और कीमत के मामले में टाटा की टियागो ईवी और टिगोर ईवी के बीच इसे पेश किया जाएगा।
नए साल में लांच किया जा सकता है Tata Punch का इलेक्ट्रिक वैरिएंट (Electric variant of Tata Punch can be launched in the new year)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Vivek का कहना है कि Tata Punch EV ‘pipeline’ में है, जिसे आने वाले समय में पेश किया जा सकता है। हालांकि, अभी कंपनी ने इस प्रोडक्ट के लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, माना जा रहा है कि इस ई-कार को अगले साल 2023 के मिड में पेश किया जा सकता है।
Tata Punch होगी Tata के अल्फा प्लेटफार्म पर आधारित (Tata Punch will be based on Tata’s Alpha platform)
बता दें कि Tata Punch Tata के ALFA प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो कि एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन को एकोमोडेट कर सकता है। Tata Punch EV में हाई-वोल्टेज Ziptron इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का भी उपयोग किया जाएगा जो Tata Tiago, Tata Tigor और Tata Nexon में ड्यूटी करता है।
जानिए क्या होगी Tata Punch के इस इलेक्ट्रिक वर्जन की कीमत (Know what will be the price of this electric version of Tata Punch)
वहीं, पावरट्रेन ऑप्शन के आधार पर टाटा पंच ईवी की कीमत 10 – 13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है। Tata Motors को Tata Tiago EV और एंट्री-लेवल Tata Nexon EV Prime के बीच पेश किया जा सकता है। साथ ही Tata Punch EV भारत में Citroen eC3 EV माइक्रो-एसयूवी के को चुनौती पेश कर सकती है।