TATA MOTORS: TATA ला रहा अपनी झकाझक नई Tata Nexon CNG, जो करेंगी के brezza के नाक में दम मोटर्स ने कुछ वक्त पहले सीएनजी मार्केट में एंटर किया था. जी हां, टाटा टिएगो सीएनजी और टिगोर सीएनजी के बाद यह देसी कंपनी इस साल अपनी दो पॉपुलर कार पंच और अल्ट्रोज के सीएनजी वेरिएंट के साथ ही इंडिया की सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन को सीएनजी पावरट्रेन के साथ लाने की तैयारी कर रही है. बीते एक साल में कई बार इस कार की टेस्टिंग की खबरें सामने आई हैं. ऐसे में लोगों को खास तौर पर नेक्सॉन सीएनजी का इंतजार है क्योंकि भविष्य में मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी से इसकी सीधी टक्कर होगी.
क्या हो सकती है कीमत
TATA ला रहा अपनी झकाझक नई Tata Nexon CNG, जो करेंगी brezza के नाक में दम 5यह भी पढ़े- मात्र 1 लाख रूपए में Maruti Suzuki Eeco गारंटी, वारंटी तगड़े माइलेज से परिपूर्ण है यह गाड़ी देखते ही लेने दौड़ेंगे आप
बात करे कीमत की तो इसका इसका ऑफिशियल प्राइस अभी अनाउंस नहीं हुआ है मगर माना जा रहा है कि टाटा नेक्सॉन सीएनजी को इंडियन मार्केट में 10 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में टाटा मोटर्स की तरफ से इस बारे में आधिकारिक घोषणा हो सकती है.
TATA ला रहा अपनी झकाझक नई Tata Nexon CNG, जो करेंगी के brezza के नाक में दम
कैसा रहेगा लक और फीचर्स
TATA ला रहा अपनी झकाझक नई Tata Nexon CNG, जो करेंगी brezza के नाक में दम 6
यह भी पढ़े- Okinawa ने अपने इलेक्ट्रिक स्कटर्स के तड़कते फड़कते फीचर्स से बनाया, सबसे ज्यादा स्कटर्स बेचने का रिकॉर्ड
देखिये कैसा रहेंगे टाटा की नेक्सॉन लुक अपकमिंग टाटा नेक्सॉन सीएनजी के लुक और फीचर्स की बात करें तो नेक्सॉन के पेट्रोल-डीजल वेरिएंट्स की तरह ही नेक्सॉन सीएनजी भी देखने में और खूबियों के लिहाज से काफी फीचर लोडेड कार होगी. दरअसल कार कंपनियां अब सीएनजी कारों पर काफी जोर दे रही है.
दमदार इंजन के साथ
टाटा हमेशा से अपने ग्राहकों को खुश रखती है और अभी भी इंजन के मामले में भी वैसा ही देखा जा सकता है टाटा नेक्सॉन सीएनजी में 1.2 लीटर रिवॉर्टन टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि आई-सीएनजी टेक्नॉलजी से लैस होगा. नेक्सॉन सीएनजी में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिल सकते हैं. टाटा नेक्सॉन वर्तमान में इंडिया की सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी है. क्रेटा से इसकी कड़ी टक्कर होती है.