टाटा मोटर्स और मारुति को पटखनी दे डाली इस लाजवाब हुंडई की एक सुपर स्पाइडर मैन कार ने बिक्री का ऐसा रिकॉर्ड बनाया कि टाटा और मारुती हैरान हो गए।
Car Sale in 2022: देश में कार बिकने के मामले में हुंडई, मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स के बीच जांबाज जंग चलते रहती है. शुरुआती दौर में तीनों पायदान पर इन कंपनियों का ही राज चलता था. और तो और सबसे ज्यादा SUV बेचने के मामले में भी इनके बीच जंग मची रहती है. जहां टाटा मोटर्स की बात करे तो Tata Nexon लंबे समय से देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी हुई है. वहीं हुंडई की एक कार ने बिक्री के मामले में ऐसा रिकॉर्ड बनाया कि टाटा मोटर्स और मारुति को पीछे छोड़ अपना एक बेहतरीन रिकॉर्ड बना लिया।
देश में कार बिकने के मामले में हुंडई, मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स के बीच जांबाज जंग चलते रहती है हम जिस Hyundai car की बात कर रहे हैं वह Hyundai Creta है. जहां एसयूवी के मामले में टाटा नेक्सन नंबर वन रहती है, वही अगर बात मिडिल साइज एसयूवी की बात की जाए तो हुंडई क्रेटा भी लगातार नंबर वन पर अपनी पोजीशन बनाई हुई है. अगर साल 2022 की बिक्री के आंकड़ों कोदेखा जाये तो tata Naxon की 1,68,278 यूनिट्स कार बिकी हैं. वही दूसरे नंबर पर Hyundai Creta रही, जिसकी 1,40,895 यूनिट्स कार बिकी है. वहीं मारुती की ब्रेजा तीसरे नम्बर पररही जिसकी 1,30,563 यूनिट बिकी हैं. इन सभी कंपनियों को छोड़ हुंडई अब अपना परचम लहरा रही है. और इसी के साथ हुंडई ने एक बेहतरीन रिकॉर्ड बना लिया है।
Tata-Maruti को उखाड़ फेकने आयी Hyundai Creta ने मचाया तहलका, शोरूम पर लगी खरीदने वालो की लाइन जाने डिटेल 6यह भी पढ़े : Tata ने पेश की नयी चमचमाती TATA NAXON EV कार एक बार चार्ज करने पर मिलेगी 453 km की दमदार रेंज जाने डिटेल
Hyundai Creta features
Hyundai Creta features इस कार के अनलिमिटेड और तगड़े फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार तकनीक, वायरलेस फोन चार्जिंग, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें मिलती हैं जो की इस हुंडई कार में देखने को मिलती है जिससे इसके चाहने वालो की लाइन लगी रहती है।
Tata-Maruti को उखाड़ फेकने आयी Hyundai Creta ने मचाया तहलका, शोरूम पर लगी खरीदने वालो की लाइन जाने डिटेल 7यह भी पढ़े : Tata-Mahindra को लगा 440 volt का तगड़ा झटका, Adani Group ला रहा है हाइड्रोजन से चलने वाले वाहन जाने डिटेल
Hyundai Creta Price
हुंडई क्रेटा की प्राइस की बात करे तो बहुत ही शानदार कीमत के साथ 10.44 लाख रुपये से लेकर 18.24 लाख रुपये के बीच है।
Hyundai Creta Engine
हुंडई क्रेटा के दमदार इंजन की बात करे तो इसमें तीन इंजन ऑप्शन-1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल (140PS और 242Nm), 1.5 लीटर पेट्रोल (115PS और 144Nm) और 1.5-लीटर डीजल (115PS और 250Nm) के साथ पावरफुल केपिसिटी के साथ मिलते हैं।
Hyundai ranking
हम जिस हुंडई कार की बात कर रहे हैं वह हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) है. वहीं अगर एसयूवी हुंडई क्रेटा कार की बात की जाये तो यह कार लगातार नंबर वन स्थान पर बानी हैं। यहां गौर करने वाली बात यह है कि हुंडई क्रेटा से बिक्री की तुलना की जाए तो टाटा और मारुति की दोनों गाड़ियां काफी नीचे है. इसी के साथ हुंडई ने अपने सर पर हमेशा ही ताज सजाया है।