Tata जल्द लांच कर सकता है 500 km रेंज वाली EV कार, Luxury लुक के साथ घूमने वाली सीट जैसे VIP फीचर्स, जानिए कब होगी लांच। Tata फ़िलहाल भारत में electric vehicle market को lead कर रही है। हाल में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली Tata की electric cars की है। अभी पिछले महीने ही में ही tata ने अपनी second generation EV TATA CURVV को launch किया था और एक बार फिर tata अपने नए EV concept को लेकर market में आई है। इस बार इनकी जो नई electric car में आने वाली है उसे नाम दिया गया है
ये भी पढ़े- CCTV कैमरे में कैद हुआ ये भयानक हादसा, कुत्ते को खाना खिला रही लड़की को Thar ने कुचला, देखें दिल दहला देने वाला Video
Tata ने इस इलेक्ट्रिक कार को थर्ड जनरेशन EV बताया गया है
Tata motors लगातार एक बाद एक इलेक्ट्रिक कार मार्केट में launch कर रहा है। ये Tata की और से थर्ड जनरेशन EV होने वाली है। इससे पहले Tata nexon , Tata tigor को first generation और Tata CURVV को second generation electric SUV बताया गया था।
जानिए इस कार का नाम AVINYA रखने के पीछे का कारन
Tata motors के MD शैलेष चंद्र ने इस car के AVINYA नाम रखे जाने के पीछे के कारणों को बताते हुए कहा “AVINYA संस्कृत भाषा का एक word है जिसका अर्थ ” innovation” होता है और साथ में इसमें आने वाला शब्द IN India को represent करता है।
जानिए Tata AVINYA EV की रेंज के बारे में
Tata motors की पिछली दो generation में भी car की range पर विशेष ध्यान दिया गया था। इस बार भी इस नई electric SUV की Range को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है । कम्पनी का ये मानना है की ये electric car 500 km/charge से भी अधिक की range देगी।
Tata AVINYA में मिलने की सम्भावना है ढेर सारे फीचर्स
Dual tone beige
Brown interior theme
Panoramic sunroof
Floating instruments console
Steering mounted display
Upholstered
Aroma diffuser
360° moving seats
In front light signature and DRL
ये भी पढ़े- अब राशन कार्ड में Correction के लिए नहीं खानी पड़ेगी दर-दर की ठोकरे, Online होगा Ration Card में सुधार, जानिए कैसे
जानिए Tata AVINYA कितनी हो सकती है कीमत और कब होगी लांच
कंपनी के अनुसार ये electric car 2025 तक indian market में launch हो जायेगी। हालांकि अभी तक कम्पनी की तरफ से कोई भी कीमत नही बताई गई है लेकिन expert’s का ये मानना है की ये Tata AVINYA में 30 लाख रुपए की कीमत तक अवेलेबल हो सकती है। कम्पनी का दावा है की अगले 24 महीनो के भीतर CURVV EV launch करने के बाद अगला target AVINYA को 2025 तक Indian market’s में launch करना है ।