Tata Nano EV : मात्र 1 लाख रुपये में Tata Nano का दिखेगा नया रूप, शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ फिर बनेगी देश की No.1 पसंद, Tata Nano अब नए अवतार में Alto 800 से भी कम कीमत में फीचर्स भी बवाल। बहुत जल्द टाटा नैनो का इलेक्ट्रिक अवतार देखने को मिल सकता है। हाल ही में Tata Nano EV का डिजिटल रूप से तैयार की गई तस्वीरें भी सामने आई है। Tata की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है. फुल चार्ज में Nano EV की रेंज लगभग 200 किमी हो सकती है।
यह भी पढ़े- Toyota की इस 7 सीटर कार ने किया Auto Sector का पारा गरम, दिलचस्प फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ बनी लाखो दिलो की…
Tata Nano EV launch
आईये जानते है टाटा नैनो की ये इलेक्ट्रिक कार कब लांच होगी (Let’s know when this electric car of Tata Nano will be launched)
टाटा मोटर्स ने इसी साल अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV लॉन्च की थी। अब खबरें हैं कि बहुत जल्द टाटा नैनो का इलेक्ट्रिक अवतार देखने को मिल सकता है। इस डिजाइन को ऑटोमोटिव डिजाइन आर्टिस्ट प्रत्यूष राउत ने तैयार किया है। तस्वीरें देखकर लगता है कि यह साइज में काफी एडवांस होगी। अगर आप भी ये गाड़ी खरीदना चाहते है, तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन होगा। जिससे आपका गाड़ी खरीदने का सपना भी सच हो जाएगा।
यह भी पढ़े- TATA जल्द लांच करेगा Punch का इलेक्ट्रिक वर्जन, Extreme फीचर्स और 450KM की शानदार रेंज के साथ 10min. में होगी फुल चार्ज
Tata Nano EV Look & Design
नैनो के इस इलेक्ट्रिक वर्जन में आपको शानदार डिज़ाइन देखने को मिलेगा (You will get to see great design in this electric version of Nano)
डिजाइन की बात करें तो इसमें पलक जैसी शेप वाले DRL, कॉम्पैक्ट हेडलैंप्स और बड़े साइज के मिरर पैनल दिए जा सकते हैं। साइड पैनल्स का लुक और फील काफी आकर्षक है। बंपर सेक्शन में स्माइली इफेक्ट दिया गया है। इसके फ्रंट डोर में फ्लश हैंडल हैं, वहीं रियर डोर में हैंडल सी-पिलर पर लगे हैं। इसमें लंबा व्हीलबेस दिया जाएगा, जो इसमें इंटीरियर स्पेस बढ़ा देगा।
Tata Nano EV Range
नैनो की इस इलेक्ट्रिक वर्जन की रेंज बहुत शानदार है फुल चार्ज पे घुमा सकती है आल इंडिया (The range of this electric version of Nano is very good, it can roam all over India on full charge.)
Tata Nano Electric फुल चार्ज में Nano EV की रेंज लगभग 200 किमी हो सकती है। Tata Nexon, Tigor और Tiago जैसी पॉपुलर कारों का इलेक्ट्रिक अवतार लाने में सफल रही, जिन्हें ग्राहकों ने खूब पसंद भी किया।
Tata Nano EV Price
आईये जानते है टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार की कमत क्या होगी (Let us know what will be the cost of this electric car of Tata)
Tata Nano Electric लॉन्च के बाद यह Tata की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है। टाटा ने पहले भी इलेक्ट्रिक गाडियां लांच की है। जैसे NEXON EV और TIGOR EV, और अब यह गाड़ी भी जल्द ही लांच की जाएगी.आने वाले 5 सालों में टाटा द्वारा 10 इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेश की जाएंगी। नैनो की कीमत 2.69 लाख बताई जा रही है जो आल्टो से आधी है ।