Tata ने पेश की नयी चमचमाती TATA NAXON EV कार एक बार चार्ज करने पर मिलेगी 453 km की दमदार रेंज जाने डिटेल

Tata ने पेश की नयी चमचमाती TATA NAXON EV कार एक बार चार्ज करने पर मिलेगी 453 km की दमदार रेंज जाने डिटेल

TATA NAXON EV: Tata ने पेश की नयी चमचमाती TATA NAXON EV कार एक बार चार्ज करने पर 453 km की दमदार रेंज जाने डिटेल टाटा मोटर्स इस समय देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी बनी हुई है. कंपनी की Nexon EV देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है.Tata Electric SUV: अब टाटा मोटर्स ने ग्राहकों को तोहफा देते हुए अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Nexon EV की कीमत में कटौती कर दी है. अब इसकी कीमत करीब पेट्रोल वर्जन जितनी कर दी है.

TATA NEXON EV FEATURES

TATA NEXON EV FEATURES टाटा नेक्सॉन ईव के शानदार और अनलिमिटेड फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको प्राइम में आपको स्टार्ट और स्टॉप के लिए औटोमाटिकली पुश बटन कंट्रोल, smartwatch कनेक्टिविटी के साथ Z कनेक्टेड कार तकनीक, और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।  

Advertisement

Tata ने पेश की नयी चमचमाती TATA NAXON EV कार एक बार चार्ज करने पर मिलेगी 453 km की दमदार रेंज जाने डिटेल

Tata ने पेश की नयी चमचमाती TATA NAXON EV कार एक बार चार्ज करने पर मिलेगी 453 km की दमदार रेंज जाने डिटेल 6यह भी पढ़े : Mahindra Scorpio सिर्फ 6 से 7 लाख रुपये में घर ले जाएं, खरीदने वालों की लगी लाइन

TATA NEXON EV MAX SPECIFICATION

Advertisement

TATA NEXON EV MAX SPECIFICATION अभी तक Tata Nexon EV Max रेंज की बात करे तो इसकी शुरुआत XZ+ वेरिएंट से होती थी. हालाँकि अब कंपनी ने एक नया XM वेरिएंट पेश किया है जिसने शुरुआती कीमत को कम करने में मदद की है. यह वेरिएंट इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, LED डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप और LED टेल लैंप, पुश-बटन स्टार्ट, डिजिटल क्लस्टर, Smartwatch कनेक्टिविटी के साथ कनेक्टेड रहती है। टाटा की यह कार तकनीक और शानदार रियर डिस्क ब्रेक जैसी सुविधाओ के साथ आपके लिए पेश की गई है।

TATA NEXON EV MAX रेंज

Tata naxon ev मैक्स की ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये 453 किलोमीटर की रेंज देती है। इस ड्राइविंग रेज को tata द्वारा प्रमाणित किया गया है। टाटा नेक्सॉन इवी MIDC के मुताबिक tata Nexon EV Max की ड्राइविंग रेंज अब बढ़ाकर 453 किमी कर दी गई है. 15 फरवरी, 2023 से डीलरशिप पर एक सॉफ्टवेयर अपग्रेड के माध्यम से वर्तमान नेक्सॉन ईवी मैक्स को रेंज में काफी अधिक बढ़ोतरी की बात कही गई है।  

Advertisement

Tata ने पेश की नयी चमचमाती TATA NAXON EV कार एक बार चार्ज करने पर मिलेगी 453 km की दमदार रेंज जाने डिटेल

Tata ने पेश की नयी चमचमाती TATA NAXON EV कार एक बार चार्ज करने पर मिलेगी 453 km की दमदार रेंज जाने डिटेल 7यह भी पढ़े : देश में एक और लॉन्च हो गई सस्ती Mahindra Thar RWD, कीमत है बस इतनी फीचर्स भर-भर कर

TATA NAXON EV PRICE

Advertisement

टाटा मोटर्स की प्राइस की बात करे तो अब टाटा मोटर्स ने ग्राहकों को बेहद खुशियों से भरा तोहफा देते हुए अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Nexon EV की कीमत में काफी कटौती कर दी है. अब इसकी कीमत करीब पेट्रोल और डीजल वर्जन के बराबर कर दी है। अब Nexon EV को आप 14.49 लाख रुपये की शुरुआती प्राइस पर आसानी से खरीद सकते हैं. कंपनी की यह टाटा की नेक्सॉन ईवी शानदार दो वर्जन में आती है- पहला वर्जन Nexon EV Prime और दूसरा वर्जन Nexon EV Max में आने लगी है. टाटा नेक्सॉन ईवी प्राइम की शुरुआती प्राइस अब 14.49 लाख रुपये तथा Nexon EV Max की शुरुआती प्राइस 16.49 लाख रुपये हो गई है।