Tata Safari के नए वैरिएंट ने मार्केट में उड़ाया गर्दा, एडवांस फीचर्स और ADAS System के साथ Mahindra XUV को देगी मात

Tata Safari के नए वैरिएंट ने मार्केट में उड़ाया गर्दा, एडवांस फीचर्स और ADAS System के साथ Mahindra XUV को देगी मात

Tata Safari New Variant: Tata Safari के नए वैरिएंट ने मार्केट में उड़ाया गर्दा, एडवांस फीचर्स और ADAS System के साथ Mahindra XUV को देगा मात, Tata Safari कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली सबसे मशहूर एसयूवी मॉडलों में से एक है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस एसयूवी को नए ADAS तकनीक के साथ अपडेट किया जा रहा है, जो कि ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को और भी बेहतर बनाएगा.

यह भी पढ़े- India की सबसे पसंदीदा कार Alto 800 आ रही है नए स्टाइलिस लुक में, शानदार डिज़ाइन और ज्यादा स्पेस से Punch की बादशाहत को…

Tata Safari New Variant Launch

Advertisement

आईये जानते है Tata Safari का नया वर्जन कब लांच होने वाला है (Let’s know when the new version of Tata Safari is going to be launched)

टाटा मोटर्स अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को तेजी से अपडेट करने में लगी है, हाल ही में कंपनी ने अपने नए Tiago EV को बाजार में लॉन्च किया था. अब ख़बर आ रही है कि अगले साल बाजार में Tata Safari के नए फेसलिफ्ट वर्जन को पेश किया जाएगा. नई अपडेटेड सफारी में कई एडवांस फीचर्स को शामिल किए जाने की उम्मीद है, हाल ही में इसके नए मॉडल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है.

यह भी पढ़े- Bajaj की सबसे लोकप्रिय बाइक Boxer अब 150CC के साथ मचाएगी तूफान, शानदार फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ जल्द होगी Relaunch

Advertisement

Tata Safari New Variant ADAS System

रिपोर्ट्स के मुताबिक नयी टाटा सफारी देखने को मिलेंगे कई सारे बदलाव (According to the reports, many changes will be seen in the new Tata Safari)

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नई Tata Safari में कंपनी एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) तकनीक का इस्तेमाल कर रही है. इस एसयूवी को जनवरी 2023 में होने वाले ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किए जाने की संभावना है. यदि इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है तो ये टाटा मोटर्स की पहली वाहन होगी, जिसमें ये तकनीक देखने को मिलेगी.

Advertisement

Tata Safari New Variant Features

नयी Tata Safari में आपको देखने को मिलेंगे कई सारे नए फीचर्स (You will get to see many new features in the new Tata Safari)

नई सफारी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे. बताया जा रहा है कि, इसमें कुछ नए फीचर्स के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बड़ा ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, वायरलेस कनेक्टिविटी, 360-डिग्री सराउंड-व्यू कैमरा जैसे सुविधाओं को भी शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा इस एसयूवी में मौजूदा फीचर्स दिए जाएंगे.

Advertisement

Tata Safari New Variant Engine

नयी Tata Safari में आपको देखने को मिलेगा एक दमदार 2.0 इंजन(You will get to see a powerful 2.0 engine in the new Tata Safari)

इंजन मैकेनिज्म में किसी तरह के बदलाव किए जाने की उम्मीद नहीं है. इस एसयूवी में कंपनी पहले की ही तरह 2.0 लीटर की क्षमता का टर्बो-डीजल इंजन इस्तेमाल करेगी, जो कि 170PS की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है.

Advertisement

Tata Safari New Variant Safety Features 

टाटा की इस नयी सफारी में आपको कई सरे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जायेंगे (You will get to see many safety features in this new Safari of Tata.)

एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मूल रूप से इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी का एक ग्रुप है, जो कि ड्राइविंग और पार्किंग के समय ड्राइवरों की सहायता करता है. मानव-मशीन इंटरफ़ेस के माध्यम से ADAS तकनीक कार और सड़क सुरक्षा दोनों को बढ़ाता है. दरअसल, ADAS आस-पास की बाधाओं या ड्राइवर की त्रुटियों का पता लगाने और उसके अनुसार प्रतिक्रिया करने के लिए सेंसर और कैमरों जैसी ऑटोमेटिक तकनीक का उपयोग करता है.

Advertisement

Tata Safari New Variant Price

आईये जानते है Tata Safari के इस नए वर्जन की कीमत क्या होगी (Let us know what will be the price of this new version of Tata Safari.)

नए अपडेट और तकनीक को जोड़े जाने के बाद उम्मीद है कि इसकी कीमत में थोड़ा इजाफा देखने को मिले. हालांकि इसकी पुष्टी के लिए एसयूवी के लॉन्च का इंतज़ार करना होगा. मौजूदा मॉडल की कीमत 15.45 लाख रुपये से लेकर 23.76 लाख रुपये के बीच है. ये एसयूवी कई अलग-अलग वेरिएंट में आती है, जिसमें भिन्न फीचर्स और तकनीकी विकल्प मिलते हैं.

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *