TATA New Blackbird Launched Soon: Hyundai Creta से ज्यादा बेहतर है Tata की न्यू Blackbird, खास फीचर्स के साथ जबरदस्त माइलेज, सिर्फ 8 लाख में फुल मजा। देश की सबसे बड़ी Automobile कंपनी टाटा पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ सीएनजी वेरियंट में ग्राहकों के बीच काफी पसंद की जा रही है। टाटा ने इस साल Tata Nexon EV , Tata Tiago जैसी बड़ी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को उतारा है। 2022 में टाटा ने सभी सेगमेंट्स में काफी अच्छी कमाई की है। ऐसे में सबसे ज्यादा चर्चा में टाटा की सबसे बेहतरीन एसयूवी TATA Blackbird है।
ये भी पढ़े- Mahindra ने लांच की दुनिया की पहली Voice कमांड से चलने वाली SUV, Smarty लुक और कई Amazing फीचर्स से लेस, देखे कीमत
जानिए Tata कब करेगा इसको लांच (Know when Tata will launch it)
इस TATA Blackbird कार के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आ सकी है। लेकिन इस गाड़ी का काफी चर्चा हो रही है। आपको बता दें, Tata Blackbird X1 कार को टाटा कंपनी के द्वारा 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही इस कार को लेकर ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि, नई टाटा ब्लैकबर्ड कंपनी X1 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है। इस कार की टक्कर Mahindra से हो सकती है।
देखे TATA Blackbird के शानदार फीचर्स से लेकर इसकी कीमत तक पूरी डिटेल (See the complete details of TATA Blackbird from its great features to its price)
लंबाईलंबाई 4.2 मीटर स्क्रीन फ्री स्टैंडिंग टच स्क्रीन टायरटू स्पोक स्टीयरिंग व्हील कनेक्टिविटी फीचर्स 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम कार प्ले और एंड्रॉयड इंजन1.2 लीटर थ्री सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजनमोटर पावर130 बीएचपी की पावर और 178 एनएम का टॉर्क जनरेटडीजल इंजन1.5 लीटर फॉर सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल/ 118 बीएचपी की पावर और 270 एनएम का टॉर्क जनरेटखास फीचर्सवाईफाई / कूल्ड ग्लव बॉक्स सनरूफऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर्सकैमरारियर व्यू कैमरासीटिंग5 लोगफ्यूल टैंक50 लीटरसेफ्टी फीचर्सछह एयर बैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ISOFIX सीट माउंट, इंजन इम्मोबिलाइज़र, रोल-ओवर प्रोटेक्शन, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, हिल होल्ड कंट्रोल, चाइल्ड सेफ्टी लॉक के साथ सेंट्रल लॉकिंग, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक.कीमत10 लाख से लेकर 16.5 लाख तकलॉन्च2023ये भी पढ़े- Maruti ने लांच की सबसे सस्ती 7 सीटर Prime MPV, Luxury फीचर्स से Bolero को छोड़ेगी पीछे, माइलेज में हिट और बजट में फिट
जानिए Tata Blackbird की इम्पोर्टेन्ट खासियत के बारे में (Know about the important features of Tata Blackbird)
इस शानदार एसयूवी के मॉडल की अगर बात करें तो टाटा ब्लैकबर्ड मौजूदा नेक्सॉन मॉडल की तरह इस शानदार कार को बना सकती है। आधिकारिक तौर पर इस कार को लेकर अभी तक तो कोई जानकारी सामने नहीं आयी हैं। लेकिन Tata Blackbird X1 के कुछ संभावित फीचर्स हैं। जिनकों लेकर काफ चर्चा हो रही है। इस कार को जनवरी 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।